Jio फिर से लेकर आया अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, कोई लिमिट नहीं जितना चाहो उतना चलाओ, जाने डिटेल

Written by Anita Yadav

Published on:

Jio Free 5G Internet Plan – जिओ की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए हमेशा से एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्लान को मार्किट में पेश किया जा रहा है ताकि ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सर्विस दी जा सके।

आपको याद होगा साल 2016 का वो समय जब पुरे पुरे साल जिओ की तरफ से सभी ग्राहकों को फ्री में इंटरनेट का लाभ दिया जा रहा था और सभी लोग जिओ की सिम को भाग भाग कर खरीदारी कर रहे थे। सच में वो समय एक अलग ही दौर था और उसने भारत के इंटनेट के जगत में एक क्रांति का काम भी किया है।

जिओ की तरफ से एक बाद फिर से लोगों के लिए अपने एक नए रिचार्ज प्लान को मार्किट में पेश कर दिया गया है जिसमे काफी बेहतरीन लाभ ग्राहकों को मिलने लगा है। इसमें भी ग्राहकों को काफी अधिक इंटरनेट दिया जा रहा है।

Jio Best Recharge Plan

जिओ की तरफ से अपने जिस रिचार्ज प्लान को मार्किट में पेश किया है वो रिचार्ज प्लान ग्राहकों को मौजूदा समय में 749 रूपए में मिलने लग रहा है और इस प्लान में ही ग्राहकों को काफी बेहतरीन लाभ दिए जा रहे है।

अगर आप इस रिचार्ज प्लान को रिचार्ज करवा रहे है तो आपको बता दें की इसमें आपको कंपनी की तरफ से 3 महीने यानि 90 दिन की वैधता दी जा रही है। इन 90 दिनों में आपको अनलिमिटेड वौइस् कालिंग की सुविधा कंपनी दे रही है।

आप भारत के किसी भी नेटवर्क पर फ्री में वौइस् कॉल कर सकते है। इसके अलावा जिओ की तरफ से आपको रोजाना 2GB इंटरनेट भी इस्तेमाल करने को दिया जाने वाला है और ये भी आपको पुरे 90 दिन के लिए मिलेगा।

जिओ के इस रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना के हिसाब से 100 SMS भी फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दिए जा रहे है और जो इंटरनेट इस पलना के तहत आपको मिलने लग रहा है वो आपको 5G इंटरनेट स्पीड के साथ में दिया जा रहा है।

5G Smartphone वालों की बल्ले बल्ले

मौजूदा समय में कंपनी की तरफ से अपनी 5G इंटरनेट की टेस्टिंग की जा रही है और इस दौरान अगर आपके पास में 5G Smarphone है तो आपको जिओ की तरफ से फ्री में 5G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए दिया जा रहा है।

ये इंटरनेट आपको अनलिमिटेड मिलता है और इसमें कोई भी लिमिट नहीं लगाई गई है। जब तक टेस्टिंग चलेगी तब तक आप जितना चाहो उतना 5G इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आप जिस भी स्थान पर रहते है उस स्थान पर 5G टावर होना जरुरी है और साथ में आपके पास में भी 5G मोबाइल होना जरुरी है।

जिओ स्पेशल प्लान

यदि आप जिओ के 4G यूजर है तो आपके लिए जिओ की तरफ से स्पेशल प्लान भी लांच किये गए है। जिसमे इंटरनेट खत्म होने के बाद आप रिचार्ज के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा ले सकते है। इसमें जिओ का 49 रु का प्लान भी शामिल है। इस प्लान की वैधता एक दिन की है। इसमें एक दिन के लिए अनलिमिटेड डाटा की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही 148 रु का प्लान भी मिलता है। जिसमे पुरे 28 दिन के लिए 10GB का इंटरनेट डाटा मिलता है। ये आप इंटरनेट खत्म होने के बाद इस्तेमाल कर सकते है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment