24 कैरेट सोने की कीमत में उछाल, जाने आज कितना बढ़ा है सोना चाँदी का भाव
आज चाँदी में 1668 रु तो सोने में 300 रु तक की तेजी आ चुकी है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 78718 रु प्रति दस ग्राम पर चल रही है, जबकि चाँदी की कीमत आज 91218 रु प्रति किलोग्राम पर चल रही है। सराफा बाजार एक्सपर्ट की माने तो आगामी कुछ समय के दौरान सोना चाँदी की कीमतों में और अधिक इजाफा देखने को मिल सकता है। इस साल सोने की कीमत 2 हजार रु एवं चाँदी की कीमत 5 हजार रु तक बढ़ चुकी है।