Samsung Lanch Galaxy Z Fold 6 and Z Flip 6 : मोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए मॉडल को AI फीचर के साथ मार्किट में लांच कर दिया है। सैमसंग ने Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 मॉडल को हाई कॉन्फ़िग्रेशन एवं कलर कॉम्बिनेशन के साथ मार्किट में उतारा है। पेरिस में हुए इंवेंट में इन फ़ोन को लांच किया गया है।
कंपनी ने इन फ़ोन मॉडल में AI कैपेबिलिटीज को शामिल किया है जो यूजर के लिए काफी सुविधाजनक होने वाली है। फ़ोन मॉडल के साथ साथ अन्य कई गैजेट भी सैमसंग ने लांच किये है जिनको आप इन फ़ोन की सेल के साथ खरीद सकते है। इसमें स्मार्टवॉच से लेकर अन्य कई गैजेट शामिल है।
Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 कई कलर कॉम्बिनेशन में हुए लांच
कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 मॉडल को नेवई, पिंक, सिल्वर शेडो कलर में लांच किया है। जबकि Z Flip 6 मॉडल को ब्लू, मिंट, सिल्वर शेडो एवं येलो कलर में भी ख़रीदा जा सकेगा। इन फ़ोन के लिए प्री आर्डर 10 जुलाई से शुरू हुआ है। जबकि इनकी सेल 24 जुलाई से शुरू होगी। दोनों ही फ़ोन अलग अलग स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किये गए है।
Samsung is levelling up #GalaxyAI through the unique foldable form factor of the latest #GalaxyZFold6 and #GalaxyZFlip6, and the connected Galaxy ecosystem with #GalaxyBuds3Pro. #SamsungUnpacked https://t.co/D4B6vtxANQ
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) July 10, 2024
इन फ़ोन की कीमत वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग है। Galaxy Z Flip 6 मॉडल में 12GB 256GB के साथ कीमत 109999 रु एवं 12GB 512GB की कीमत 121999 रु के लगभग है। जबकि Galaxy Z Fold 6 की कीमत 12GB 256GB के साथ कीमत 164999 रु एवं 12GB 512GB के साथ कीमत 176999 रु के लगभग है जबकि इसी वेरिएंट में 1TB स्टोरेज के साथ 200999 रु की कीमत है।
स्पेसिफिकेशन डिटेल
सैमसंग के ये फ़ोन मॉडल एआई फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर के साथ मार्किट में लांच हुए है। इन मॉडल में AI प्रोसेसिंग के साथ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट्स की सुविधा मिलेगी। फ़ोन में अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ में फ़ोन का लुक काफी अलग देखने को मिलेगा। Galaxy Z Fold 6 में 2600nits पीक ब्राइटनेस के साथ 7.6 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है। जो की गोरिला गिलास विक्टस 2 के साथ आता है। फोन के बाहरी हिस्से पर 6.3 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है.
Excited to see what the future holds for the #GalaxyZFold6 and #GalaxyWatchUltra! 😉 https://t.co/dwHGI5o9qg
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) July 10, 2024
कैमरा एवं अन्य फंक्शन
सैमसंग ने Galaxy Z Fold 6 फ़ोन में 50MP OIS , 12MP अल्ट्रा वाइड, 10MP टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि 10MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 4400mAh पावर की बैटरी शामिल की गई है। जबकि Galaxy Z Flip 6 में 6.7-inch का Dynamic AMOLED मेन डिस्प्ले एवं 3.4 इंच का AMOLED FlexWindow सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4000mAh पावर की बैटरी 25W चार्जिंग स्पोर्ट के साथ मिलती है। ये फ़ोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते है।