SAMSUNG Galaxy A14 : फेस्टिवल्स सीजन चल रहा है। जिसके कारण ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट पर अच्छे खासे बम्पर ऑफर जारी किये गए है। अलग अलग कंपनी के फ़ोन पर हजारो रु का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। ऐसे में सैमसंग कैसे पीछे रह सकती है। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के जरिये samsung ने भी अपने 5G फ़ोन मॉडल SAMSUNG Galaxy A14 पर 45 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
SAMSUNG Galaxy A14 5G की वास्तविक कीमत 18499 रु है लेकिन डिस्काउंट के बाद कीमत 9999 रु यानि की दस हजार से कम कीमत में आप SAMSUNG Galaxy A14 5G को खरीद सकते है। इस पर 8500 रु तक की छूट मिल रही है। इसके साथ साथ फ़ोन पर 6800 रु तक अधिकतम एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यदि आपके पास पुराना फ़ोन है तो आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते है।
SAMSUNG Galaxy A14 डिटेल्स
सैमसंग का ये फ़ोन 3 रंगो में उपलब्ध है ब्लैक, लाइट ग्रीन एवं डार्क रेड में ये फ़िलहाल मिल रहा है। इसके साथ साथ ये फ़ोन 4GB / 64GB एवं 6GB / 128GB के वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों ही कीमत अलग अलग है। 4GB वाले वेरिएंट की कीमत डिस्काउंट के बाद 9999 रु एवं 6GB वाले वेरिएंट की कीमत डिस्काउंट के बाद 11999 रु चल रही है।
SAMSUNG ने इस फ़ोन में 50MP + 2MP का प्राइमरी कैमरा इसमें शामिल किया है। जबकि फ्रंट में सेल्फी कैमरा 13MP का दिया गया है। 5000mAh पावर की बैटरी इसमें दी गया है। फ़ोन में हाई परफॉरमेंस के लिए Octa Core Exynos 1330 Processor शामिल किया गया है है। इस फ़ोन को EMI पर भी ले सकते है।
सैमसंग का ये फ़ोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है। कनेक्टिविटी के मामले में ये फ़ोन 5G, 4G LTE, WCDMA, GSM टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर , प्रोक्सिमिटी सेंसर सहित अन्य कई सेंसर भी इसमें शामिल है।