SAMSUNG Galaxy F05 : दिवाली सीजन चल रहा है। ऐसे में ऑनलाइन मार्किट में फ़ोन्स पर काफी सारे डिस्काउंट ऑफर चल रहे है। खासकर सैमसंग के फ़ोन पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। इसके साथ साथ एक्सचेंज ऑफर भी इन फ़ोन पर मिल रहा है। अगर आपका प्लान अभी फ़ोन लेने का है और आपका बजट 10 हजार से कम का है तो आप SAMSUNG Galaxy F05 फ़ोन की और रुख कर सकते है। फ़िलहाल इसकी कीमते 6499 रु डिस्काउंट के बाद चल रही है। ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के जरिये इसको ख़रीदा जा सकता है।
मिलेगा एक्सचेंज का फायदा
यदि आपके पास कोई फ़ोन पहले से है तो आप इसको एक्सचेंज भी कर सकते है। फ़िलहाल इस पर 4600 रु तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। हालाँकि फ़ोन की कंडीशन पर ही कीमत तय की जाती है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर का फायदा आप ले सकते है। फ़ोन को अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से लेते है तो एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर मिलता है।
SAMSUNG Galaxy F05 के ख़ास फीचर
सैमसंग की तरफ से ये मॉडल लांच किये काफी समय हो चूका है। SAMSUNG Galaxy F05 मॉडल 5000mAh पावर की बैटरी के साथ आता है। जो की लॉन्ग टाइम बैकअप के लिए काफी अच्छी है। इसके साथ ये फ़ोन 4GB रेम एवं 64GB स्टोरेज के साथ है। फ़ोन में 6.74 inch HD+ डिस्प्ले दी गई है। इस फ़ोन को EMI पर भी ले सकते है। 229 रु महीने की EMI पर इस फ़ोन को ले सकते है। इसके साथ कॅश डिलीवरी का विकल्प भी इसमें शामिल है।
कैमरा एवं प्रोसेसर
इस फ़ोन में 50MP + 2MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें Helio G85 Processor दिया गया है जो काफी पॉवरफुल प्रोसेसर है। फ़ोन में स्मूथ परफॉरमेंस के लिए काफी अच्छा है। ये फ़ोन Android 14 पर काम करता है। इसके साथ ये फ़ोन 4G LTE, GSM, WCDMA नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
फ़ोन में नैनो सिम स्लो शामिल है। हालाँकि इसमें फिंगरप्रिंट का विकल्प नहीं मिलेगा। इस फ़ोन में अन्य सभी सुविधाएं मौजूद है जो नार्मल एंड्राइड फ़ोन में होती है। जिन लोगो को सामान्य इस्तेमाल के फ़ोन की जरूरत है उनके लिए ये बेहतर विकल्प है।