BSNL में होगी बिना सिम कालिंग, जल्द ही BSNL ला रहा है D2D तकनीक

Written by Anita Yadav

Published on:

बीएसएनएल कस्टमर के लिए जल्द ही कंपनी D2D की सुविधा लाने जा रही है। जिसमे बिना सिम के भी कालिंग की सुविधा ली जा सकेगी। बीएसएनएल के D2D तकनीक के आने के बाद टेलिकॉम सेक्टर में काफी बड़ा बदलाव होने वाला है। D2D तकनीक सेटेलाइट आधारित कनेक्टिविटी सुविधा होने वाली है।

D2D तकनीक क्या है।

बीएसएनएल जल्द ही इस तकनीक को मार्किट में लाने की तैयारी में है। D2D तकनीक यानि की डायरेक्ट तो डिवाइस सुविधा है। जिसमे सिम कार्ड की जरुरत नहीं होगा। इसमें सेटेलाइट से सीधे कालिंग की सुविधा मिलने वाली है। इससे पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र एवं ऐसे क्षेत्र जहा पर संचार के लिए नेटवर्क की दिक्क्त होती है या नेटवर्क सुविधा उपलब्ध नहीं है उनको काफी फायदा होने वाला है।।

D2D तकनीक से भेजा गया SMS

बीएसएनएल इस तकनीक की टेस्टिंग के लिए डेमो कर चूका है। इस सुविधा के लिए BSNL की Viasat के साथ साझेदारी है। जिसके जरिये बीएसएनएल ने तकनीक की टेस्टिंग के लिए Viasat सेटेलाइट के जरिये 36 हजार किलो मीटर दूर से एक कमर्शियल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के माध्यम से मैसेज भेजा गया।

टेलिकॉम सेक्टर में होगा क्रांतिकारी बदलाव

देश में ऐसे बहुत से स्थान है जहा दूरसंचार की सुविधा नहीं है। दुर्गम इलाको एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस तकनीक के जरिये काफी मदद मिलने वाली है। लोगो को इमरजेंसी के दौरान बेहतर कनेक्टिविटी एवं आपदा के समय मदद के लिए बेहतर संचार सुविधा D2D के जरिये मिलेगी। हालाँकि BSNL कब तक इस सुविधा को ला रहा है। इसकी कन्फर्म जानकारी सामने नहीं है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें