Vivo x fold 3 pro smartphone lanch : देश में एक बार फिर से फ़ोन मार्किट में वीवो का दबदबा बनने जा रहा है। क्योकि वीवो ने अपने लेटेस्ट मॉडल को मार्किट में लांच कर दिया है। वीवो ने इस बार मार्किट में सबसे हल्का, पतला फोल्डेबल फ़ोन मार्किट में लांच किया है। जो कई कंपनी के फ़ोन पर भारी पड़ने वाला है। वीवो का ये काफी जबरदस्त फीचर के साथ मार्किट में लांच हुआ है।
Vivo x fold 3 pro के ख़ास फीचर
आज 6 जून को मार्किट में वीवो ने Vivo x fold 3 pro को लांच कर दिया है। जिसमे काफी कुछ ख़ास देखने को मिलने वाला है। ये फ़ोन AI फीचर के साथ लांच किया गया है। भारत में ये पहला सबसे हल्का , पतला फोल्डेबल फ़ोन है। वही पर वीवो कंपनी ने इस फ़ोन में 50MP , 64MP , 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप दिए गया है। Vivo के इस फोल्डेबल फोन में Zeiss Telephoto कैमरा है। इसमें 10x तक ज़ूम किया जा सकता है।
AI के ख़ास फीचर शामिल
वीवो ने इस फ़ोन में खास AI फीचर शामिल किये है। जो यूजर के लिए काफी हेल्पफुल होने वाले है। इसमें जैमिनी AI स्पोर्ट मिलता है। फ़ोन में यूजर के लिए AI Note Assist, AI Transcript Assist, AI Screen Translation जैसे ख़ास फीचर को भी शामिल किया गया है । जिससे काफी मदद आपको मिलने वाली है।
फोल्डेबल सिस्टम
कई लोगो के दिमाग में ये सवाल होता है की फोल्डेबल फ़ोन है जो जल्दी ख़राब हो सकता है। तो आपको बता दे की कंपनी के मुताबिक वीवो के इस फ़ोन को 12 साल तक रोजाना 100 बार से अधिक फोल्ड कर सकते है। इसको जब फोल्ड करते हैं तो इसका साइज Measure होता है- 1.12 cm. वहीं थिकनेस इसमें 11.2 mm है. (India’s Slimmest Fold) इसके Hinges काफी स्ट्रॉन्ग हैं.
कब होगी बिक्री
वीवो ने आज ही इस फ़ोन को मार्किट में लांच किया है। तो इस फ़ोन की खरीदारी के लिए आपको 13 जून तक इंतजार करना होगा। 13 जून से इस फ़ोन को बिक्री शुरू हो जाएगी। इसमें 16GB एवं 512GB के साथ वेरिएंट को मार्किट में लांच किया गया है। इसकी कीमत 159000 रु तय की गई है।