गर्मी में AC , कूलर, लाइट सब चलेगा फ्री, नहीं देना होगा बिजली बिल, जाने कैसे

Written by Anita Yadav

Published on:

फ़िलहाल गर्मी ने जो क़हर बरपा रखा है। वो पिछले कई सालो से देखने को नहीं मिला था। धीरे धीरे बदलते वातावरण एवं पेड़ो की कटाई के चलते गर्मी में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। बिना कूलर , AC के घर में इस मौसम में रुकना लगभग नामुमकिन हो रहा है। लेकिन घर में AC लगवाना और उसको चलाना भी काफी महंगा है। क्योकि बिजली का बिल इतना आता है की पसीने वैसे ही निकल आते है। ऐसे में लोग ऐसा जुगाड़ ढूंढते है

जिससे बिल भी ना आये और AC की ठंडी हवा भी खाने को मिले। तो ऐसे तो फ़िलहाल एक ही जुगाड़ है जिसमे एक बार पैसा लगता है। फिर आप चाहे AC चलाओ या फिर कूलर या फिर पुरे घर में लाइट जलाओ बिजली का बिल या तो बिलकुल ही कम आएगा या फिर आएगा ही नहीं। और इसमें सरकार भी मदद कर रही है। हम सोलर सिस्टम की बात कर रहे है। जिसमे सरकार सब्सिडी की सुविधा दे रही है।

बिजली बिल से मिलेगी राहत

अभी के समय में सरकार की तरफ से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्यघर स्कीम भी चलाई हुई है। जिसके तहत सोलर सिस्टम इन्सटॉलमेंट पर सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है। ऐसी गर्मी में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता जरुरी है। और साथ में बिजली का बिल भी ना आये। ऐसी सुविधा के लिए आपको एक बार पैसे खर्च करने होंगे। आप सरकार की इस योजना के तहत सोलर सिस्टम इनस्टॉल करवा सकते है। इसमें आपका बिल भी नहीं आएगा। आपका AC , कूलर, लाइट, पंखे सब फ्री में चलने वाले है।

सरकार दे रही है सब्सिडी

केंद्र सरकार की तरफ से देश में सोलर रूफटॉप सिस्टम इन्सटॉलमेंट (Subsidy on Solar Panel) के लिए सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है। इसमें किलोवाट के हिसाब से अलग अलग सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है। आपके घर में AC , कूलर एवं अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण का जितना लोड होता है। उसके हिसाब से आप पैनल इनस्टॉल करवा सकते है। 3 किलोवाट से ऊपर 78000 हजार रु की अधिकतम सब्सिडी की सुविधा सरकार दे रही है। http://pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट के जरिये इस योजना की और अधिक जानकारी ली जा सकती है।

कितनी लागत आती है।

घर पर यदि आप 3 किलोवाट का सिस्टम लगवा रहे है तो इसमें आप आराम से कूलर, पंखे, लाइट आदि चला सकते है। पानी की छोटी मोटर भी इसमें चला सकते है। इसकी लागत 3 लाख रु के करीब आती है। यदि आप 1 किलोवाट का सिस्टम लेते है तो 90 हजार रु के लगभग इसकी लागत आती है। 2 किलोवाट पर करीब डेढ़ लाख रु की लागत इसमें आती है। इसमें सब्सिडी की सुविधा अलग अलग होती है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें