सैमसंग कंपनी के फ़ोन अपनी दमदार टेक्नोलॉजी के कारण मार्किट में काफी दबदबा रखते है। फ़िलहाल सैमसंग का Samsung M05 मॉडल 10 हजार से कम के बजट में आ रहा है। इस फ़ोन की वास्तविक कीमत 9999 रु है लेकिन फिल्पकार्ट पर इस फ़ोन पर 28 प्रतिशत की छूट लागु है। जिससे ये फ़ोन 7107 रु में मिल रहा है। जिन लोगो को फ़ोन खरीदना है उनके लिए ये बेहतर मौका है।
फ़ोन पर बैंको के क्रेडिट कार्ड पर भी छूट मिल रही है। Axis bank के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट लागु है। इसके साथ साथ EMI पर भी इस फ़ोन को ले सकते है। इस फ़ोन की महीने की EMI 350 रु महीना के हिसाब से आप ले सकते है। EMI की सुविधा का विकल्प भी यहाँ पर दिया गया है। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आप इस फ़ोन को EMI पर ले सकते है। हालाँकि अन्य बैंको के क्रेडिट कार्ड पर भी इस फ़ोन को आप ले सकते है।
फ़ोन स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस फ़ोन में यूजर को 4GB की रेम के साथ 64 GB का स्टोरेज मिलता है। डिस्प्ले इस फ़ोन में 6.7 इंच की दी गई है। कैमरा इसमें 50MP का रियर साइड में दिया गया है। जबकि 5000mAh पावर की बैटरी इसमें दी गई है। फ़ोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आ रहा है। जो की हाइब्रिड सिम स्लॉट है। इस फ़ोन में Android Pie One UI Core 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। जबकि प्रोसेसर इसमें मेडिएटेक ऑक्टाकोर शामिल है। इस फ़ोन में 4G टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।
कहा से खरीद सकते है फ़ोन
फ़ोन को आप किसी भी ऑफलाइन सैमसंग के स्टोर या फिर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर कॅश ऑन डिलीवरी, EMI , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की सुविधा मिल रही है। जिसके जरिये फ़ोन को आसानी से आप खरीद सकते है। कॅश ऑन डिलीवरी पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज जो होता है वो आपको देना होता है।