मोटोरोला ने लांच किया दमदार फ़ोन, 12GB+512GB के साथ 50MP कैमरा और भी बहुत खास फीचर शामिल

Written by Anita Yadav

Published on:

मोटोरोला ने मार्किट में अपने बहुप्रतीक्षित फ़ोन Motorola Edge 50 Ultra को लांच कर दिया है। इस फ़ोन में कई दमदार फीचर शामिल किये गए है। इस फ़ोन की सेल ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर 24 जून से शुरू होने वाली है। लांच के साथ ही अगर आपका इस फ़ोन को खरीदने का प्लान है तो आपको बता दे की इस फ़ोन पर आपको काफी सारे डिस्काउंट ऑफिस एवं क्रेडिट , डेबिट कार्ड और कैशबैक ऑफर भी देखने को मिलने वाले है। Motorola Edge 50 Ultra फ़ोन को 59999 रु में लांच किया गया है। जो की 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत है। आइये जानते है क्या कुछ ख़ास फीचर इस फ़ोन में मिलने वाले है।

Motorola Edge 50 Ultra स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने Motorola Edge 50 Ultra मॉडल में 6.7 Inch Super 1.5K (1220p) pOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें 2500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ फ़ोन डिस्प्ले में HDR 10 + का स्पोर्ट भी मिलता है। जो गेमिंग एवं मूवी देखने वालो के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। फ़ोन में 12GB की रेम एवं 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फ़ोन का वजन 197 ग्राम है।

फ़ोन बैटरी एवं परफॉरमेंस

मोटोरोला ने इस फ़ोन में 4500mAh पावर की बैटरी दी गई है। जो की अच्छा ख़ासा बैकअप देने का दावा किया गया है। इसके साथ इसमें 125W टर्बो पावर स्पोर्ट , 50W वायरलेस चार्जर, 10W की वायरलेस पावर शेयरिंग फीचर भी मिल रहा है। इस होने में 50MP का कैमरा दिया गया है। जो की प्राइमरी कैमरा है इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड, 64MP का टेलीफ़ोटो सेंसर इसमें शामिल किया गया है। फ्रंट में 50MP का AI फीचर के साथ लेस कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में 3x का ऑप्टिकल ज़ूम भी दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

इस फ़ोन में एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट, एक्सेलेरोमीटर, गयरोस्कोपे, सार सेंसर, मैग्नेटोमीटर जैसे सेंसर शामिल किये गए है। ये फ़ोन स्नैपड्रगन 8s Gen 3 Mobile प्लेटफार्म प्रोसेसर पर काम करता है। फ़ोन में टाइप C USB पोर्ट दिया गया है। इसके साथ फ़ोन में IP68 वाटर प्रोटेक्शन मिलती है। ये फ़ोन वेगं लेदर, नार्डिक वुड, फारेस्ट ग्रेव कलर में आ रहा है।

कैमरा फीचर

मोटोरोला ने इस फ़ोन के कैमरा के साथ शूटिंग मोड, नाईट विज़न, सुपर स्लो मोशन, माइक्रो , स्पॉट कलर, टाइम लेप्स, पोर्ट्रेट, ड्यूल कैप्चर , डिजिटल ज़ूम 20x , स्मार्ट स्टेबिलाइजेशन , ऑटो फोकस वीडियो स्नैपशॉट जैसे फीचर भी शामिल किये गए है। फ्रंट कैमरा में 4k UHD रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। फ़ोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी अट्मॉस , Linear x-axis vibration दिया गया है।

नेटवर्क टेक्नोलॉजी

फ़ोन में 5G , 4G , 3G एवं 2G टेक्नोलॉजी स्पोर्ट करती है। साथ में NFC दिया गया है। जबकि wifi 802.11 a/b/g/n/ac/ax दिया गया है। इस फ़ोन में AGPS , जीपीएस, LTEEP , ग्लोनास , गैलिलियो , SUPL जैसे फीचर भी शामिल किये गए है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें