Jio Recharge Plan : 8 रु रोजाना में मिलेगी अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ कालिंग की सुविधा, 12 महीने की वैलिडिटी

Written by Anita Yadav

Published on:

Jio Recharge Plan : देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी जिओ की तरफ से अपने कस्टमर को बेहतर सुविधाओं के लिए कई नए नए प्लान ऑफर किये जा रहे है। जिसमे अनलिमिटेड 5G इंटरनेट की सुविधा के साथ साथ अनलिमिटेड कालिंग एवं पुरे साल भर के लिए वैलिडिटी की सुविधा दी जा रही है। जिओ अपने सस्ते प्लान के लिए काफी पॉपुलर है। कम कीमत में अच्छे अच्छे प्लान मार्किट में जिओ की तरफ से लांच किये गए है। इनमे से ही एक प्लान है 2999 रु का जिसमे 12 महीने की वैधता मिलती है ।

लम्बे समय के लिए रिचार्ज से छुटकारा

जो लोग पुरे सालभर का प्लान लेते है। उनके लिए जिओ ख़ास प्लान लेकर आया है। इसमें 12 महीने की वैधता के साथ साथ पुरे सालभर अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। साथ में पुरे साल अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिल रही है। ये प्लान 2999 रु का है। जिसमे 365 दिन की वैधता होती है। जो 4G यूजर है उनके लिए इस प्लान में रोजाना 2.5 GB/day इंटरनेट की सुविधा मिलती है। लेकिन जो लोग 5G यूजर है उनके लिए इस प्लान में रोजाना अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है।

रोजाना 8 रु में मिलेगी ये सुविधा

इस प्लान की कीमत 2999 रु होती है। जिसमे 12 महीने के लिए फुल इंटरनेट एवं कालिंग की सुविधा के साथ SMS की सुविधा आदि दी जा रही है। इस प्लान को रोजाना के हिसाब से देखे तो 8 रु के आसपास आपका रोजाना का खर्चा बनता है। जिसमे आपको अच्छी खासी इंटरनेट की सुविधा एवं कालिंग की सुविधा मिल रही है। साथ में जिओ टीवी एवं जिओ सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा ही।

जिओ का 84 दिन का प्लान

अगर कम समय का प्लान लेना है तो इसके लिए जिओ ने 866 रु का प्लान भी मार्किट में लांच किया है। इसमें रोजाना 2GB इंटरनेट 4G यूजर के लिए मिलता है। लेकिन 5G यूजर को रोजाना अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट एवं कालिंग की सुविधा मिल रही है। इसमें 84 दिन की वैधता मिलती है। रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जाती है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें