Infinix मार्किट में लांच करने जा रहा है नया फ़ोन, शामिल होगी AI की सुविधा

Written by Anita Yadav

Published on:

इंफीनिक्स कंपनी ने फ़ोन मार्किट में अपना नया फ़ोन Infinix Zero 40 5G लांच करने का प्लान कर लिया है। 18 सितम्बर 2024 को Infinix Zero 40 5G फ़ोन मार्किट में लांच होने जा रहा है। फ़ोन की कीमत बजट में रहने वाली है। इस बार इंफीनिक्स ने अपने इस फ़ोन में AI की सुविधा को भी शामिल किया है। जिससे फ़ोन में पहले के मॉडल के मुकाबले अब नए फीचर मिलने वाले है। मीडिया खबरों के मुताबिक इंफीनिक्स इस फ़ोन को भारत में 18 सितम्बर 2024 को लांच करने जा रही है। आइये जानते है क्या ख़ास फीचर इसमें मिलने वाले है।

Infinix Zero 40 5G स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फ़ोन में 5G टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया है। जिसमे बेहतर नेटवर्क एवं हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ फ़ोन फुल HD + एमोल्ड 6.74-इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला है। जो की 144Hz रिफ्रेश रेट एवं 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है।

इस फ़ोन में प्राइमरी कैमरा 108MP + 50MP + 2MP कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा देखने को मिलेगा। प्राइमरी में डेप्थ, अल्ट्रा वाइड एवं प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। इस फ़ोन में 12GB की रेम एवं 512GB का स्टोरेज मिलने वाला है।

फ़ोन में जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए मीडिया टेक डीमेंसिटी 8200 प्रोसेसर शामिल किया गया है। जो की एंड्राइड 14 (XOS 14.5) के साथ आ रहा है। ये फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके साथ 2 साल के लिए इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड की सुविधा भी मिलने वाली है। साथ में कंपनी इस मॉडल में 3 साल के सिक्योरिटी सुविधा भी उपलब्ध करवाने वाली है।

इन सब फीचर के साथ साथ फिंगरप्रिंट, GPS सिस्टम सहित अन्य कई फीचर भी इस फ़ोन में शामिल किये गए है। इस फ़ोन में 5000 mAh पावर की बैटरी शामिल की गई है। जो की 45w फ़ास्ट चार्जिंग एवं 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है । इसमें AI फीचर भी शामिल किये गए है। जिसमे इमेज , वीडियो , कैमरा में AI के ख़ास फीचर देखने को मिल सकते है।

आपको जानकारी के लिए बता दे की ये फ़ोन अन्य देशो में पहले ही लांच हो चूका है। पिछले महीने इसको कई देशो में लांच किया जा चूका है। लेकिन भारत में ये फ़ोन 18 सितम्बर को लांच होने वाला है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें