Photo Recover from phone : आज टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है की फ़ोन या मेमोरी कार्ड या डाटा स्टोरेज डिवाइस में डाटा डिलीट होने के बाद भी रिकवर किया जा सकता है। फ़ोन में भी यदि फोटो, मैसेज , वीडियो या अन्य फाइल डिलीट हो जाती है तो इसको काफी आसानी के साथ रिकवर किया जा सकता है। इसके अलग अलग तरीके है। अगर आपको खुद से फ़ोन में फोटो या वीडियो रिकवर करना है तो इसके लिए आपके पास फ़ोन में ईमेल बैकअप सुविधा का चालू होना जरुरी है।
गूगल की तरफ से अभी एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल फोटो, गूगल स्टोरेज एवं ईमेल में फ़ोन डाटा स्टोरेज की सुविधा दी जाती है। जब हम अपने फ़ोन में ईमेल के जरिये लॉगिन रखते है तो गूगल आपसे बैकअप की इजाजत लेता है। जिन लोगो ने गूगल को बैकअप की परमिशन दी हुई है वो लोग आसानी से फ़ोन में किसी फोटो वीडियो या कांटेक्ट को रिकवर कर सकते है। होता ये है। जब फ़ोन की गैलरी से फोटो या वीडियो डिलीट किया जाता है तो वो सिर्फ फ़ोन से डिलीट होता है लेकिन गूगल फोटो एवं गूगल स्टोरेज पर उसकी कॉपी रहती ही है। जब तक आप इसको डिलीट नहीं करेंगे वो पूरी जिंदगी वही पर रहेगी। और इसको आप ईमेल के जरिये कही भी एक्सेस कर सकते है।
गूगल फोटो में होता है पूरा मीडिया
एंड्राइड फ़ोन में by डिफ़ॉल्ट गूगल फोटो आता है। जिनके पास एंड्राइड फ़ोन है उनको पता है। और ये ख़ास सुविधा होती है। गलती से यदि आपके फ़ोन में बच्चे कोई मीडिया डिलीट कर देते है या आपसे हो जाता है तो आप फ़ोन में गूगल फोटो लाइब्रेरी में ऑनलाइन उस मीडिया को वापस ले सकते है। लेकिन आपको इसके लिए गूगल फोटो को फ़ोन में बैकअप की परमिशन देनी जरुरी होती है। गूगल की तरफ से 5GB तक डाटा स्टोरेज की सुविधा इसमें दी जाती है। ये ईमेल के जरिये आपके फ़ोन से कनेक्ट होता है। यदि आप ईमेल भूल गए तो फिर दिक्क्त हो सकती है। यदि आपको ईमेल याद है तो आप पूरी दुनिया में किसी भी फ़ोन में आप मीडिया फाइल को रिकवर कर सकते है। इसके लिए आपको उसी ईमेल से गूगल फोटो में लॉगिन करना होगा।
फ़ोन में मिलता है क्लाउड स्टोरेज
अभी के समय सभी कंपनी यूजर को फ़ोन में क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देती है। इसमें आपको अपनी आईडी बनानी होती है। लॉगिन के बाद फ़ोन का पूरा बैकअप क्लाउड में स्टोर रहता है। जब भी आपको जरुरत हो आप इस डाटा को ले सकते है। ये फ़ोन ख़राब होने या फ़ोन से डाटा डिलीट होने पर आपको डाटा रिकवरी का विकल्प देता है। यानि की आपका डाटा सुरक्षित रहता है। लेकिन इसके लिए आपको फ़ोन बैकअप को लॉगिन करना होगा।
प्ले स्टोर
गूगल प्ले स्टोर में डाटा रिकवर एप्लीकेशन भी होती है। जिनकी मदद से आप फ़ोन से डिलीट डाटा को रिकवर कर सकते है। इसके लिए आपको फ़ोन में मीडिया रिकवरी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद उसको अपने डिवाइस के स्टोरेज के लिए एक्सेस देना होगा। जिससे आप डिलीटेड मीडिया को रिकवर कर पाएंगे। ये फ्री तरीके है। जिनकी मदद से आसानी से आप फ़ोन में डिलीट फोटो या वीडियो को रिकवर कर सकते है। आपको बता दे की अभी जो नए एंड्राइड मॉडल आ रहे है उनमे आप गैलरी से फोटो या वीडियो डिलीट कर देते है तो भी ट्रैश का फोल्डर होता है उसमे आपका डिलीटेड डाटा पड़ा रहता है जिसको आप जब चाहे रिकवर कर सकते है। यदि ट्रैश से डिलीट करते है तो वो डाटा फिर आपके फ़ोन से डिलीट हो जाता है।