EPFO में बहुत से लोग ऐसे होंगे जो पीएफ खाते में मिलने वाले एडवांस क्लेम विकल्प का उपयोग किये होंगे। यानि की घर में कोई जरुरी कार्य या फिर शादी या हेल्थ प्रॉब्लम के चलते पैसे की जरूरत को पूरा करना के लिए EPFO से पैसे निकाले होंगे। इसको एडवांस क्लेम की श्रेणी में रखा जाता है।
इसमें पैसे निकालने की सीमा 50 हजार रु तक थी। लेकिन अभी EPFO की तरफ से इस लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रु कर दिया गया है। जिसके कारण अब पीएफ खाता धारको को अधिक पैसे की जरुरत होने पर फायदा होगा इसके साथ ही EPFO ने ऑटो मोड सेटेलमेंट की शुरुआत की है। इसमें कम समय में आपका क्लेम का पैसा आपके बैंक खाते में जमा हो जायेगा।
कम समय में होगा क्लेम पास
पीएफ खाताधारकों को इमरजेंसी में अब पैसा निकालना और भी आसान हो जायेगा। क्योकि EPFO की तरफ से ऑटो मोड सेटेलमेंट की सुविधा शुरू की गई है। जिसका फायदा करोड़ो लोगो को होने वाला है। इस सिस्टम के जरिये 3 दिन के अंदर क्लेम का पैसा बैंक खाते में जमा होगा। हालाँकि ये सिस्टम नया नहीं है। 2020 से चल रहा है। लेकिन उस समय इसका उपयोग केवल बीमारी संबधित खर्चे के लिए इसका उपयोग कर सकते थे। लेकिन अभी इसका उपयोग पढाई , शादी, घर खरीदने जैसी सुविधाओं के लिए भी कर सकते है।
कैसे होता है EPFO में क्लेम
यदि आप EPFO खाताधारक है तो आपको पता होना जरुरी है की EPFO में ऑनलाइन क्लेम फॉर्म कैसे भरा जाता है। जब तक आप नौकरी कर रहे है तो केवल आप एडवांस पीएफ क्लेम फॉर्म भरकर आपका पीएफ में जमा पैसा निकाल सकते है। पेंशन का पैसा आप केवल तभी निकाल पाएंगे जब आप नौकरी छोड़ देते है। वो भी दस साल पूर्ण होने से पहले।
एडवांस क्लेम के लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपके पास UAN एवं password होने जरुरी है। लॉगिन होने के बाद आपकी प्रोफाइल खुलेगी। इसमें सर्विस का विकल्प दिया गया है। इसमें आपको ऑनलाइन सर्विस का विकल्प दिया गया है। यहाँ पर आपको क्लेम का विकल्प दिया गया है। यहाँ से आप क्लेम फॉर्म भर सकते है। आपके पास बैंक की पासबुक होनी जरुरी है। एक बार फॉर्म भरने के बाद आपका फॉर्म जाँच के लिए चला जाता है। और कम समय में जाँच के बाद आपका पैसा आपके खाते में जमा कर दिया जाता है।