BSNL का होने वाला है कायाकल्प, जल्द मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा

Written by Anita Yadav

Published on:

जिओ , एयरटेल एवं बीएसएनएल देश की 3 दिग्गज टेलिकॉम कम्पनी है जिसके करोड़ो कस्टमर है। जिओ एवं एयरटेल निजी क्षेत्र की कंपनी है। जिसके चलते आज के समय में ये काफी तेजी के साथ तकनीकी में बदलाव एवं हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दे रही है। लेकिन अब बीएसएनएल की भी कायाकल्प होने वाली है। बीएसएनएल कस्टमर को भी अब हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा पुरे देश में मिलने वाली है। और बीएसएनएल के इंटरनेट प्लान भी काफी सस्ते है। जिससे कस्टमर को काफी फायदा होने वाला है।

देशभर में शुरू होगी 4G सेवाएं

बीएसएनएल अब पुरे देश में 4G सुविधा शुरू करने जा रही है। अगस्त महीने तक बीएसएनएल इस कार्य को लगभग पुरे देश में पूर्ण करने जा रही है। जिससे इंटरनेट स्पीड काफी हद तक बढ़ जाएगी। और सबसे बड़ी बात ये है की बीएसएनएल की ये सुविधा सवदेशी टेक्निक पर आधारित होने वाली है। बीएसएनएल ने TCS और CDOT के साथ विकसित नई तकनीक का पंजाब क्षेत्र में पाइलट प्रोजेक्ट को चलाया गया है । जिसमे इस सुविधा के तहत अब तक 8 लाख से अधिक कस्टमर जुड़ चुके है।

5G में होगा कन्वर्ट

आगे चलकर इस सुविधा को 5G नेटवर्क में कन्वर्ट किया जा सकेगा। बीएसएनएल तेजी के साथ समय की मांग के अनुरूप खुद को बदल रही है। टेलिकॉम सेक्टर में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए बीएसएनएल में ये बदलाव होने काफी जरूरी है। टीसीएस, तेजस नेटवर्क और सरकारी स्वामित्व वाली आईटीआई को 4जी नेटवर्क तैनात करने के लिए बीएसएनएल से लगभग 19,000 करोड़ रु का बड़ा आर्डर मिला है।

अपग्रेड किया जा रहा है टावर सिस्टम

बीएसएनएल देश भर में दूरसंचार के लिए स्थापित टावरों को अपग्रेड कर रही है। इसके साथ ही बीएसएनएल पूरे भारत में 4जी और 5जी सेवाओं के लिए 1.12 लाख टावर लगाने की प्रक्रिया में है। धीरे धीरे बीएसएनएल खुद को काफी तेजी के साथ बदल रही है। जो की बीएसएनएल कस्टमर के लिए काफी अच्छी खबर है। लेकिन जिओ एवं एयरटेल जैसी निजी क्षेत्र की कंपनी के लिए ये अच्छी खबर नहीं है। क्योकि बीएसएनएल सरकारी स्वामित्व की कंपनी है और इसके प्रोडक्ट काफी सस्ते है। सेवाओं में अपग्रेड होने के बाद बीएसएनएल तेजी के साथ मार्किट में अपना वर्चस्व बना सकती है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें