BSNL ने शुरू की नई सुविधा, बिना सिम के होगी कालिंग

Written by Anita Yadav

Published on:

BSNL : देश में टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी BSNL एक बार फिर से चर्चा में आ चुकी है और ये बीएसएनएल के लिए काफी बड़ा कदम भी है। बीएसएनएल ने डायरेक्ट setellite to Device सर्विस लांच कर दी है और ऐसा करने वाली बीएसएनएल देश की पहली कंपनी भी बन चुकी है। इस सुविधा के बाद बिना सिम कार्ड के भी कालिंग एवं SMS की सुविधा मिलने वाली है।

दुर्गम क्षेत्रों में मिलेगी कनेक्टिविटी की सुविधा

देश में बहुत से ऐसे दुर्गम क्षेत्र है जहा पर टेलिकॉम कम्पनिया सुविधा प्रदान करने में सक्षम नहीं है। इन क्षेत्रों में अब बीएसएनएल बिना टावर के डायरेक्ट सेटेलाइट की मदद से कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने वाली है। खासकर उत्तराखडं, हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों में अब संचार की सुविधा आसानी से मिलने वाली है। बीएसएनएल ने Satellite to device सुविधा ख़ास रिमोट दुर्गम स्थानों के लिए लांच की है जहा पर संचार की सुविधा के लिए काफी कठिनाई होती थी।

क्या है Satellite To Device सुविधा

आपको बता दे की जहा पर संचार की सुविधा प्राप्त है वो एरिया डायरेक्ट भूमि पर लगने वाले टावर के जरिये कनेक्टिविटी की सुविधा लेते है। लेकिन दुर्गम क्षेत्रों में ये सुविधा काफी खर्चीली एवं कठिन है। लेकिन satellite के जरिये ये सुविधा दी जा सकती है। BSNL ने इन दुर्गम क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की सुविधा को सरल बनाने के लिए डायरेक्ट सेटेलाइट की मदद से संचार की सुविधा देने के लिए सुविधा लांच कर दी है। जिससे बिना सिम कार्ड के सेटेलाइट संचार की सुविधा मिलेगी।

देश की पहली टेलिकॉम कंपनी बनी बीएसएनएल

सेटेलाइट से डायरेक्ट फ़ोन कनेक्टिविटी की सुविधा लांच करने वाली पहली कंपनी बीएसएनएल ही है। इससे पहले किसी भी कंपनी ने देश में ऐसी सुविधा शुरू नहीं की है। भारत में जिन दुर्गम क्षेत्रों में कनेक्टिविटी नहीं है वहा पर अब बीएसएनएल की सुविधा शुरू हो जाएँगी। जिससे देश के हर हिस्सों को आसानी से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। सेटेलाइट 36000 फ़ीट से अधिक ऊंचाई पर होते है। जिससे दुर्गम क्षेत्रों में भी आसानी से कनेक्टिविटी मिलेगी।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें