गर्मी का मौसम है बिजली की खपत भी बढ़ चुकी है साथ में बिजली बिल भी जेब पर भारी होने लगा है। ऐसे में अगर आपको बिजली बिल में राहत पानी है और हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा लेनी है तो आपको इसके लिए पीएम Surya Ghar Muft Bijli योजना का फायदा लेना होगा।
तभी आपको राहत मिल सकती है। हालाँकि केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना में और भी कई फायदे आपको मिलने वाले है। इस योजना के तहत रुफटॉफ सोलर सिस्टम का इंस्टालेशन करवाना होता है । इसमें सरकार की तरफ से सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती है। इस योजना को हाल ही के दिनों में लांच किया गया था। और लोगो ने इस योजना के तहत काफी बड़ी संख्या में आवेदन भी करना शुरू कर दिया है ।
300 यूनिट बिजली मिलगी फ्री
केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में शुरू की गई इस योजना के तहत भारत में एक करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। और इसके लिए परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी। इसके लिए 29 फरवरी को 75,021 करोड़ रु के बजट को मंजूरी दी गई थी। केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें 2 किलोवाट तक के लिए 60 फीसदी, 2 से 3 के बिच में 40 फीसदी की सब्सिडी निर्धारित की गई है। 3 किलोवाट से ऊपर के लिए सब्सिडी दर सिमित है।
कैसे मिलेगा फायदा
इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह छत पर होनी चाहिए ताकि सोलर सिस्टम इंस्टालेशन हो सके। इसके साथ आपके पास वैध बिजली कनेक्शन एवं पहले कभी सोलर सब्सिडी की सुविधा नहीं ली होनी चाहिए। अगर ये सभी नियम पूर्ण है तो आपको https://www.pmsuryaghar.gov.in/ वेबसाइट के जरिये इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपके आवेदन के बाद आगे की जाँच के बाद इस योजना के तहत लाभ की सुविधा दी जाती है। इस स्कीम के तहत सोलर सब्सिडी की सुविधा तो मिलती ही है। आपके घर में 24 घंटे बिजली की सुविधा हो जाती है। सोलर सिस्टम एक चलते आपका बिजली बिल भी काफी कम हो जाता है।