हरियाणा के अलग अलग हिस्सों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजस्थान राज्य में आगामी 5 से 6 दिनों के दौरान नागौर, अजमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनू , हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, बरन, सिरोही, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तोरगढ, बूंदी, टोंक जिलों में भारी अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। जबकि श्री गंगानगर, बीकानेर, पाली, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, दौसा क्षेत्र में 4 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है।
वही पर पिछले कुछ घटना के दौरान हरियाणा के रेवाड़ी, नारनौल एवं राजस्थान के पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की गई है। राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा जयपुर तहसील (जयपुर ) में 173.0 मी.मी. दर्ज की गई । वही पर कोंकण गोवा, गुजरात, विदर्भ, कर्नाटक आंतरिक दक्षिणी हिस्सों , पूर्वी राजस्थान, असम, मेघालय, के अलग अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। 2 और 4 अगस्त 2024 को उप-हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम में एवं 5 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है।
2 अगस्त के दौरान उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, सोनभद्र, चंदौली, सहारनपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, मुज्जफरनगर, मेरठ, आगरा, हाथरस, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी एवं ललितपुर क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। जबकि मथुरा, बिजनौर, रामपुर एवं मुरादाबाद क्षेत्र में भारी अति भारी बारिश की संभावना है। वही पर बहराइच, बस्ती, कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बागपत, बरेली, बदायू, जालौन सहित अन्य कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात एवं बारिश की गतिविधिया 2 अगस्त के दौरान दर्ज की जा सकती है।
3 अगस्त के दौरान सोनभद्र, वाराणसी, फतेहपुर, कौशाम्बी, चंदौली, संत रविदास नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर सहित अन्य कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 4 अगस्त के दौरान बाँदा, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। जबकि अन्य कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश की गतिविधिया हो सकती है।
बिहार राज्य में 2 अगस्त के दौरान गया, नवादा, औरंगाबाद में भारी बारिश की गतिविधिया हो सकती है। जबकि 3 अगस्त के दौरान अररिया, किशनगंज, सुपौल जिले में भारी बारिश की संभावना है। 4 अगस्त के दौरान लख्सराय, बांका, भागलपुर, मुंगेर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। 5 अगस्त के दौरान मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले में भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है।