Govt Scheme : अगर आप आने वाले समय में एक मोटा फंड अपने लिए एकत्रित करना चाहते है तो आपके लिए सरकार की ये वाली स्कीम जो हम यहां बताने जा रहे है सबसे बेस्ट होने वाली है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि इस स्कीम में आप हर महीने पैसा निवेश कर सकते है और इसके अलावा आपको तगड़ी ब्याज दर के अलावा ये स्कीम कम्पाउंडिंग का लाभ भी देती है। कम्पाउंडिंग का मतलब है की आपको जो भी ब्याज का पैसा इस स्कीम में मिलता है उस ब्याज के पैसे पर भी आपको ब्याज का लाभ ये स्कीम देती है।

भारत की केंद्र सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया था और इसमें आप देश की किसी भी वित्तीय संस्था में जाकर के निवेश कर सकते है। आपको सभी संस्थाओं में एक जैसा ही लाभ मिलेगा क्योंकि इस स्कीम का संचालन और मिलने वाले लाभों का निर्धारण भारत सरकार की और से किया जाता है। चलिए आपको बताते है इस स्कीम के बारे में ताकि आपको निवेश से पहले किसी भी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन ना रहे।

Public Provident Fund Scheme 2025

भारत सरकार ने अपनी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने का मौका देश के लोगों को दिया है ताकि वे अपने पैसे को एक सुरक्षति योजना में निवेश कर सकते है अधिक ब्याज दर के साथ में तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकें। इस स्कीम में निवेश करने की अवधी 15 साल की होती है और 15 साल के बाद में आपको ब्याज के साथ में निवेश की राशि को वापस किया जाता है।

ये स्कीम निवेश करने का एक सुरक्षित तरीका है और साथ में आपको समय पर पुरे पैसे ब्याज के साथ में रिटर्न देने की पूरी गारंटी भारत सरकार की होती है। इस स्कीम में आपको एक साल में कम से कम 1000 रूपए जमा करने पड़ते है तो अधिकतम इसमें आप एक साल के अंदर 1 लाख 50 हजार का निवेश कर सकते है। जो एक साल के निवेश की राशि है उसको आप 12 किस्तों में भुगतान कर सकते हो इसका मतलब की आप हर महीने इस स्कीम में पैसा निवेश कर सकते हो।

32 लाख के रिटर्न की गणना

दोस्तों आप इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आने वाले समय में अगर ₹32,54,567 रिटर्न के तौर पर लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में हर महीने 10 हजार रूपए जमा करने होंगे। ऐसे में आपका एक साल का निवेश 1 लाख 20 हजार रूपए होगा और 15 साल तक आपको इसमें निवेश करना है तो 15 साल में आपका कुल निवेश इस स्कीम में 18 लाख रूपए का हो जाता है।

अब आपको 7.1% सालाना ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज के साथ में अगर आपके निवेश की गणना अगर की जाती है तो आपको 15 साल के बाद में ₹32,54,567 रिटर्न के रूप में सरकार की तरफ से दिया जाता है । इसमें आपका 18 लाख जो आपने निवेश किया था वो भी शामिल रहता है और इसके अलावा आपको इसमें ₹14,54,567 ब्याज का पैसा मिलता है।

निवेश कैसे करेंगे इस स्कीम में

भारत सरकार की इस स्कीम में निवेश करना बहुत ही आसान है और आप देश की किसी भी वित्तीय संस्था में जाकर के इसमें निवेश कर सकते है। डाकघर में निवेश करना है या फिर बैंक में निवेश करना है ये आपके ऊपर ही निर्भर करता है लेकिन आपको इतना बता देते है की किसी भी संस्था में आप निवेश कर तो आपको जो लाभ इस योजना में मिलेंगे वो सभी जगह पर एक बराबर ही मिलने वाले है।

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के...