साल 2024 के अगस्त महीने के दौरान केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में EWS एवं मध्य वर्गीय परिवारों की मदद के लिए पीएम आवास योजना 2.0 को मंजूरी दी गई थी जिसके मुताबिक केंद्र सरकार 1 करोड़ नए घरो का निर्माण का लक्ष्य तय हुआ था। इस चरण के दौरान हर यूनिट को 250000 रु सब्सिडी की सुविधा का प्रावधान है , पीएम आवास योजना के तहत दूसरे चरण के दौरान शहरी क्षेत्र में 9 अगस्त 2024 को शहरी क्षेत्रों में गरीब मध्य वर्गीय परिवारों एवं EWS के लिए वित्तीय सब्सिडी की सुविधा दी जायेगी। जिन लोगो को इस योजना के तहत लाभ लेना है वो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। आइये जानते है कैसे होगा इसके लिए पंजीकरण …
पीएम आवास योजना चरण 2 के लिए आवेदन
शहरी क्षेत्र में जिन लोगो को इस योजना के दूसरे चरण के लिए पंजीकरण करना है उनको https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ से इस योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा दी गई है।
होमपेज पर आपको Apply for PMAY – U 2.0 का सेक्शन दिया गया है। यहाँ पर जाना होगा।
यहाँ पर आपको इंस्ट्रक्शंस दिए गए है जिनको पढ़ लेना है और फिर क्लिक तो प्रोसीड पर जाना होगा।
नए पेज पर आपको किन किन दस्तावेजों की जरुरत होगी इसकी जानकारी दी गई है। यदि ये सब डॉक्यूमेंट आपके पास मौजूद है तो आपको प्रोसीड के विकल्प पर जाना होगा।
यहाँ पर आपको अपने राज्य का चुनाव करना है। इसके बाद आपको अपनी सालाना इनकम जो भी है वो भरनी होगी। फिर आपको यहाँ पर किस स्कीम का लाभ लेना है। उसका चयन करना होगा। इसमें बेनेफिशरी LED कंस्ट्रक्शन , अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप और इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम का विकल्प दिया गया है। इसके बाद यहाँ पर आपके पास यदि Pucca हाउस पुरे देश में कही पर है तो यस करना है यदि नहीं है तो नो के विकल्प का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपने यदि पहले किसी अन्य गवर्नमेंट हाउसिंग स्कीम का लाभ लिया है तो यस करना है और यदि नहीं लिया है तो नो करके एलिजिबिलिटी चेक पर जाना है।
यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और इसमें जो आपका नाम है वो दर्ज करना है जो की आधार कार्ड में नाम दर्ज है। फिर आपको OTP जेनरेट करना होगा। जो की आपके आधार कार्ड से जुड़े फ़ोन नंबर पर जायेगा। इसको यहाँ पर वेरिफिकेशन के दर्ज करना होगा। यदि आप इस योजना के तहत पात्र होंगे तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए फॉर्म खुलेगा।
इस फॉर्म में आपको पर्सनल डिटेल्स देनी होनी जो की पहला चरण है। इसमें जन्म तिथि, नाम, पैन कार्ड, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, पिता का आधार कार्ड नंबर, नाम, आप क्या रोजगार करते है उसकी जानकारी, वैवाहिक स्थिति, आपकी एजुकेशन की जानकारी यहाँ पर देनी होगी। यहाँ पर कुछ योजनाओ के नाम दिए गए है जिनका लाभ लिया है तो यस करना है और नहीं लिया है तो नो करके आपको सेव एवं कंटिन्यू करना है।
दूसरे चरण में आपको अपने परिवार की जानकारी देनी होगी। इसमें उनके साथ आपका रिश्ता, जेंडर, उनका आधार कार्ड नंबर एवं जन्म तिथि, रोजगार की जानकारी देनी होगी। जितने भी मेंबर है परिवार में उनका विवरण यहाँ पर देना है। इसके बाद सेव एवं कंटिन्यू करना है।
तीसरे चरण में आपको अपनी केटेगरी का विवरण देना है। इसमें EWS , LIG एवं MIG का विकल्प दिया गया है। इसमें आप अपनी घरेलु श्रेणी के हिसाब से चुनाव कर सकते है। फिर आपको यदि कोई मकान आपका देश में आपके नाम पर है तो उसकी जानकारी देनी होगी। और इसके साथ आपको आय प्रमाण पत्र के दस्तावेज यहाँ पर upload करने होंगे। इसके बाद आप जिस शहर में रह रहे है वहा कितने सालो से है और आप जिस घर में रह रहे है वो आपका है या रेंट पर है इसकी जानकारी देनी है।
इसके बाद चौथे चरण में आपको निवास की जो जानकारी मांगी गई है वो देनी है। मकान नंबर, राज्य का नाम, जिले का नाम आदि जानकारी देनी होगी। अगर सभी जानकारी समान है तो तीनो सेक्शन में सामान जानकारी देनी होगी। यदि आप अलग अलग प्रॉपटी पर रह रहे है यानि की आपका कोई स्थाई निवास है लेकिन किराये पर रहे है तो उसकी जानकारी यहाँ पर देनी होगी।
पांचवे चरण के दौरान आपको अब तक किस योजना का लाभ मिला है इसकी जानकारी देनी है। इसमें अमृत 2.0 , उज्ज्वला स्कीम, आयुष्मान भारत, मुफ्त बिजली योजना जैसी स्कीम शामिल है यदि आपने इन योजना में किसी का लाभ लिया है तो यस करना है। और सेव एवं कंटिन्यू पर जाना होगा।
अंतिम चरण में यदि आपने पहले कोई होम लोन लिया हुआ है तो इसकी जानकारी यहाँ पर देनी होगी। इसके बाद फॉर्म को फाइनल सेव करना होगा और सबमिट करना होगा। यहाँ से आपके आवेदन की जाँच होगी और फिर यदि सब कुछ सही रहता है तो आपको लाभ दिया जा सकता है।
Online Apply link – click here