MIS scheme : पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम काफी दमदार स्कीम है। जिसमे हर माह ब्याज की सुविधा होती है। बहुत से लोग इस स्कीम में एक फिक्स्ड आय के जरिये के रूप में भी निवेश करते है। फ़िलहाल पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में 7.4 फीसदी की ब्याज दर लागु है। जो की सालाना है लेकिन MIS स्कीम में ब्याज का भुगतान मासिक होता है। और इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश कर सकते है। हालाँकि MIS के अलावा और भी कई स्कीम है जो की पोस्ट ऑफिस में चलाई जाती है लेकिन अन्य स्कीम में MIS की तरफ हर माह ब्याज का भुगतान नहीं होता है। आइये जानते है क्या कुछ ख़ास है MIS स्कीम में और 10000 रु पर माह का ब्याज क्या रहता है …
MIS स्कीम सम्बंधित महत्वपूर्ण नियम
जब किसी भी स्कीम में पैसा निवेश करते है तो कोई ना कोई नियम फॉलो करना ही होता है। ऐसे ही MIS स्कीम में भी नियम है। लेकिन ये नियम फायदेमंद भी है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 1000 रु के मल्टीपल के रूप में जमा की सुविधा होती है और इसमें सिंगल खाताधारक के लिए अधिकतम जमा राशि 9 लाख रु एवं जॉइंट खाताधारक के लिए 15 लाख रु तक की अधिकतम जमा राशि करने की सीमा होती है। इसमें हर माह ब्याज भुगतान की सुविधा भी होती है। ब्याज दर आपको ऊपर बता दी गई है।
आपको बता दे की जॉइंट खाते में 3 व्यक्ति तक शामिल हो सकते है। और यदि बच्चे को शामिल करना है तो उसकी उम्र 10 साल से ऊपर होगी तो उसके नाम से खाता खुल सकता है और यदि उम्र 10 साल से कम है या फिर बच्चा किसी प्रकार की विकलांगता से प्रभावित है तो अपने अभिभावक के दस्तावेजों के आधार पर खाता खोला जा सकता है। आपको ऊपर अधिकतम निवेश की सीमा बता दी है तो यहाँ पर न्यूनतम निवेश 1000 रु होता है।
समय से पहले खाता बंद करने के नियम
यदि MIS स्कीम में निवेश करना शुरू कर दिया है और एक साल पूर्ण नहीं हुआ है तो निकासी की सुविधा नहीं होती है। MIS स्कीम में नियमो के मुताबिक एक साल पूर्ण होने की स्थिति में ही निकासी या खाता बंद कर सकते है। लेकिन खाता यदि 1 साल के बाद और 3 साल से पहले यदि बंद किया जाता है तो इसमें 2 प्रतिशत की कटौती लागु है। जबकि 3 साल के बाद एवं 5 साल से पहले यदि खाता बंद किया जाता है तो इसमें 1 फीसदी की कटौती लागु है। और इस MIS स्कीम में मेचोरिटी अवधि 5 साल की होती है। लेकिन ब्याज दर का भुगतान हर माह कर दिया जाता है।
10 हजार रु पर माह का ब्याज क्या रहेगा
पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम में ब्याज दर 7.4 प्रतिशत सालाना की लागु होती है। ऐसे में यदि आप सोच रहे है की 10000 रु जमा करके आप हजारो रु महीने कमा लेंगे तो ऐसा बिलकुल नहीं होता है। आपको बता दे की 10000 रु यदि जमा है तो लागु ब्याज दर के हिसाब से 62 रु की राशि एक माह में आपको ब्याज के रूप में मिलेगी। और इसको आप आगे सालाना आधार पर भी काउंट कर सकते है। आपको बता दे की इसमें ब्याज भुगतान प्रतिमाह होता है, ऐसे में अगर आप ये सोच रहे है की ब्याज राशि पर भी आपको ब्याज मिलेगा तो ऐसे कुछ भी नहीं है। आपके जमा पर ही ब्याज दर लागु होती है।
Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर सकते है।