Mudra Loan योजना के तहत देश में अपने खुद का उधम स्थापित करने के लिए लोन की सुविधा दी जाती है। जिसमे अब केंद्र सरकार ने बदलाव किये है। इस योजना के तहत अब 20 लाख रु तक लोन की सुविधा मिलेगी। पहले इसमें 10 लाख रु तक की लिमिट थी लेकिन इसको बढ़ाया गया है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित PM Mudra loan योजना के तहत तीन श्रेणी में शिशु, किशोर एवं तरुण में अलग अलग लोन की सुविधा है। इसमें शिशु में 50 हजार रु के लोन की सुविधा कवर की जाती है।
वही पर किशोर प्लान में 5 लाख रु तक के लोन की सुविधा दी जाती है। और तरुण में 5 लाख से 10 लाख रु तक लोन की सुविधा दी जाती है। अब 10 लाख की जगह पर 20 लाख रु की सुविधा मिलने वाली है। शुक्रवार के दिन जारी एक बयान में भारतीय वित्तमंत्रालय ने कहा है की इस वृद्धि के जरिये हम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
इन लोगो को होगा फायदा
केंद्र सरकार की तरफ से 10 लाख की लिमिट को 20 लाख किये जाने के बाद मुद्रा योजना के तहत फायदा उन लोगो को मिलेगा, जिन्होंने पहले मुद्रा योजना के तहत तरुण प्लान में लोन की सुविधा ली हुई थी और इसको समय पर चुकता भी किया है। इन लोगो को लोन में बढ़ोतरी का फायदा होने वाला है।
आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही PM मुद्रा लोन स्कीम का फायदा बैंको एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की मदद से मिलता है। इसमें देश का कोई भी व्यक्ति जिसको अपना उधम स्थापित करना है या कोई अन्य कार्य करना है। तो लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दे की जिस भी कार्य के लिए मुद्रा लोन लेना हो, वह कॉरपोरेट संस्था नहीं होनी चाहिए.
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
यदि PM Mudra Loan स्कीम के तहत लोन के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो, व्यावसायिक उद्यमों की पहचान / पते का प्रमाण आदि का होना जरुरी है। अगर आपको स्कीम से सम्बंधित और अधिक जानकारी लेनी है तो आप https://www.myscheme.gov.in/schemes/pmmy के जरिये ले सकते है। यहाँ पर PM Mudra loan स्कीम से जुडी सभी जानकारी दी गई है।