Weather : देश के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। फ़िलहाल मानसूनी गतिविधियों में काफी तेजी आ रही है। जिसके चलते गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल , मिज़ोरम सहित अन्य कई राज्यों में भारी बारिश एवं भूस्खलन जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है। आज 25 जुलाई के दौरान अलग अलग जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
25 जुलाई 2024 के दौरान हरियाणा , राजस्थान, बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बांरा, सीकर, अलवर, धौलपुर, झुंझनू, चूरू, श्री गंगानगर, , भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ क्षेत्र में गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है ।
वही पर उत्तर प्रदेश राज्य में भी आज अलग अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है। इसमें बाँदा , चित्रकूट , कौशाम्बी, गौतमबुद्ध नगर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हापुड़, सोनभद्र, मिर्जापुर , प्रयागराज सहित अन्य कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 26 जुलाई के दौरान उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर , इटावा, जालौन, आगरा, फिरोजाबाद सहित आसपास के हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
हरियाणा राज्य में आज 25 जुलाई के दौरान यमुनानगर , रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, मेवात, गुरुग्राम , फरीदाबाद क्षेत्र में भारी बारिश अलग अलग स्थानों पर होने की संभावना बन रही है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 जुलाई के बाद प्रदेश में आगामी 3 दिनों तक मौसम खुश्क रह सकता है। वही पर 26 से 27 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, गुजरात में अलग अलग हिस्सों एवं महाराष्ट्र के मध्य हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना बन रही है।
फ़िलहाल झारखंड राज्य के आसपास के इलाको में एक सिस्टम एक्टिव होने के एवं मानसून द्रोणिका के राजस्थान बीकानेर सीकर से होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरने के चलते इसके प्रभाव से अलग अलग हिस्सों में बारिश की गतिविधिया देखने को मिलेगी। जबकि असम के उत्तर पूर्व क्षेत्र में एवं उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। जबकि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। जिसके प्रभाव के चलते हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मराठवाड़ा, अंडमान निकोबार सहित अन्य कुछ प्रदेश में हल्की मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।