क्रेडिट कार्ड लेना है लेकिन CIBIL स्कोर ख़राब है तो टेंशन ना ले, ये टिप्स करेंगे मदद

Written by Anita Yadav

Updated on:

Credit Card : आज के समय में चाहे क्रेडिट कार्ड लेना हो या फिर अन्य प्रकार का कोई लोन लेना हो, CIBIL Score काफी महत्पूर्ण हो चूका है। जिन लोगो का सिबिल स्कोर ख़राब हो चूका है या फिर कम है। उनके लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा लेना या फिर Loan Ki सुविधा लेना काफी संघर्षपूर्ण हो चूका है। कई बैंक तो डायरेक्ट एप्लीकेशन को रिजेक्ट भी कर देते है।

Credit Card

वैसे तो आपको पता ही होगा की Credit card भी एक तरह का लोन ही होता है। जिसमे आपको बैंक की तरफ से एक लिमिट के साथ राशि जारी की जाती है। जो आप खर्च कर सकते है। जितना खर्च करते है। उसको चुकता करने के लिए एक ग्रेस पीरियड होता है। जिसके दौरान Credit कार्ड धारक को ब्याज नहीं देना होता है। यदि ग्रेस पीरियड चूकते है तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। भारी भरकम ब्याज लगता है। ऐसे में सिबिल भी ख़राब होता है।

Secured Credit card

आपको परेशां होने की जरूरत नहीं है। यदि सिबिल ख़राब हो चूका है तो भी आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की मदद से ले सकते है। यदि सिबिल ख़राब भी है तो भी इसको ले सकते है। हालाँकि इसके लिए आपको कोलेट्रल जमा करना होगा। उसके बदले बैंक की तरफ से आपको ये Secured क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाती है।

कैसे मिलेगा Secured Credit card

बैंको में फिक्स्ड डिपाजिट के आधार पर ये सुविधा मिलती है। जिस बैंक से आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेना है। उस बैंक में आपको फिक्स्ड डिपाजिट करवाना होगा। इसके बाद FD के 85 फीसदी तक की राशि पर आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते है। आपको बता दे की आपने जो FD करवाई है वो सुरक्षित बैंक में रहेगी और आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसे खर्च कर सकते है। लेकिन आप खर्च किये पैसे को समय सीमा के दौरान चुकता नहीं करते है तो बैंक को ये आधिकारिक होगा की वो FD से उन पैसे की कटौती कर सकता है जो आपने सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड से खर्च किये है।

Secured Credit card एक तरह से आपकी ही राशि के आधार पर मिलने वाला लोन है। इसके लिए आपको ना कोई गारंटी देनी होती है। न इसमें सिबिल स्कोर की जरुरत होती है। बैंक में FD करवानी है और इस पर आप क्रेडिट कार्ड ले सकते है। आपके पैसे भी जमा रहेंगे और आपको लोन की सुविधा भी मिल जाती है।

Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। क्रेडिट कार्ड सम्बंधित कोई भी सुविधा यहाँ पर नहीं दी जाती है। इसके लिए बैंक में सम्पर्क कर सकते है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें