PPF : पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम देश की काफी पॉपुलर स्कीम में से एक है। हालाँकि इसमें निवेश की तय सीमा होती है। लेकिन लिमिट निवेश के साथ भी अच्छा ख़ासा धन आप इस स्कीम में जोड़ सकते है। स्कीम में 500 रु न्यूनतम एवं डेढ़ लाख रु अधिकतम जमा एक साल में किये जा सकते है। जमा राशि पर PPF में 7.1 फीसदी की ब्याज दर वर्तमान में लागु है। और PPF की मेचोरिटी 15 साल की होती है।
हालाँकि PPF में देश का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकते है। लेकिन PPF ख़ास उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद है जो नौकरी कर रहे है। नौकरी के बाद उनको इनकम का कोई सोर्स चाहिए होता है ताकि बुढ़ापे को आराम से और बिना पैसे की किल्ल्त के काट सके। इसके लिए PPF बेहतर विकल्प होता है। PPF में जो ब्याज मिलता है वो टेक्स फ्री होता है। इसके साथ PPF में लोन की सुविधा भी मिल जाती है।
66 लाख कैसे बनेंगे
PPF स्कीम में सालाना निवेश की सीमा डेढ़ लाख रु होती है। यानि की कोई भी एक व्यक्ति केवल एक अकॉउंट खाता रख सकता है और इसमें सालाना 500 रु कम से कम एवं अधिकतम 150000 रु की राशि इसमें जमा कर सकता है। मान लीजिये आपने हर साल अधिकतम राशि का निवेश किया है। तो 15 साल की अवधि के बाद आपका कुल निवेश 22,50,000 रु का हो जाता है।
इस पर 18,18,209 रु का ब्याज 7.1 फीसदी के हिसाब से मिलता है। लेकिन आपको यहाँ पर निवेश 20 साल के लिए करना होगा। 15 साल की मेचोरिटी होती है। और 5 साल के लिए आपको PPF खाते को एक्सटेंड करना होगा। तब इसमें आपका कुल निवेश 30,00,000 रु का होगा। इस पर ब्याज 36,58,288 रु का होगा और टोटल राशि 20 साल के बाद 66,58,288 रु की होगी। जो की बिलकुल टैक्स फ्री होने वाली है।
PPF निवेश के नियम
देश में PPF स्कीम में कोई भी व्यक्ति केवल एक खाता ले सकता है। हाल ही में नए नियम अपडेट किये गए है। जिनके मुताबिक एक से अधिक खाते वाले व्यक्ति का केवल प्राइमरी PPF अकॉउंट ही मान्य होगा बाकी को प्राइमरी में मिला दिया जायेगा। इसके साथ नाबालिग के खाते में सामान्य अकॉउंट की तर्ज पर ब्याज लागु होगा जब तक की नाबालिग की आयु 18 वर्ष पूर्ण नहीं हो जाती है। ये कुछ अपडेट हाल ही में लागु हुई है।