Weather : छतीशगढ के उत्तरी एवं आसपास के हिस्सों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। वही पर मानसून रेखा बीकानेर से कोटा होते हुए गुजर रही है। जिसके प्रभाव के चलते आगामी 5 से 8 दिन के दौरान राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में मानसून की गतिविधिया जारी रह सकती है।
खासकर पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के चलते अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधिया तो कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। अगस्त महीने की शुरू के साथ राज्य में फिर से मानसूनी गतिविधिया तेज हो सकती है।
राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर में अलग अलग हिस्सों में आगामी दो से तीन दिनों के दौरान मानसूनी गतिविधियों के चलते अलग अलग स्थानों अपर भारी मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
जबकि जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में मध्यम तेज बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। जयपुर, टोंक, अजमेर, सीकर, सवाईमाधोपुर, दौसा, कोटा, बांरा, श्री गंगानगर, बूंदी, झालावाड़, नागौर जिले में कुछ स्थानों पर आगामी कुछ घंटो के दौरान गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है।
वही पर 28 जुलाई , 30 जुलाई एवं 31 जुलाई के दौरान उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। 28 जुलाई के दौरान कोंकण गोवा, कर्नाटक के आंतरिक दक्षिणी हिस्सों में एवं विदर्भ क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 29 से 30 जुलाई के दौरान मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड में अलग अलग स्थानों पर भारी अति भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है।
जबकि 30 जुलाई से 1 अगस्त तक उत्तर प्रदेश राज्य में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश का दौर पश्चिमी यूपी एवं पूर्वी यूपी के क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। 28 से 29 जुलाई को पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थान पर गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बूंदबांदी दर्ज की जा सकती है। पंजाब में 28 जुलाई, 29 जुलाई , 30 जुलाई एवं 31 जुलाई के दौरान पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरन तारण, नवांशहर , होशियारपुर, कपूरथला में अलग अलग स्थानों पर भारी मध्यम बारिश होने की संभावना है।
जबकि हरियाणा राज्य में यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, करनाल , कुरुक्षेत्र में 30 एवं 31 जुलाई के दौरान गरज चमक के साथ भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। 31 जुलाई के दौरान महेन्दरगढ़ , रेवाड़ी , झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। यहाँ पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।