Sukanya Samriddhi Yojana – सरकार की तरफ से देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत की थी और इस योजना में आज देश के करोड़ों अभिभावकों ने अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाकर उसमे निवेश किया जा रहा है। सरकार की तरफ से इस योजना में निवेश करने के बाद में बेटियों को काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।
अभी सरकार की तरफ से इस स्कीम को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है जिसमे कहा जा रहा है की कुछ सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) खातों को 31 मार्च तक बंद कर दिया जाएगा। अब इन खातों में कौन से खाते शामिल है इसके लिए हम आपको पूरी जानकारी यहां पर देने वाले है और बतायेंगे की कैसे सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के खाते को बंद होने से बचाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
सबसे पहले तो आपको बता दें की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) खाता सरकार की तरफ से देश की बेटियों के लिए शुरू किया गया है जिसमे आपको हर साल के हिसाब से 250 रूपए निवेश करना अनिवार्य होता है तो अधिकतम इस खाते में आप बेटी के नाम से 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है।
इसके अलावा आपको ये भी बता देतें है की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में 10 साल या फिर इससे कम आयु की बच्चियों का ही खाता खोला जा सकता है और इससे अधिक आयु की बेटियों के नाम से सरकार इस योजना के तहत लाभ नहीं देती है। सरकार की इस योजना में निवेश करने की अवधी को 15 साल के लिए निर्धारित किया गया है और इसके साथ ही 21 साल में ये स्कीम मच्योर होती है।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में ब्याज दरें क्या है
सरकार की इस योजना में डाकघर की तरफ से बेटियों के नाम से निवेश करने के बाद में काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में जो ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है वो 82 फीसदी के हिसाब से है। इस ब्याज दर के साथ में मच्योरिटी के समय में बेटी के नाम से डाकघर की तरफ से काफी मोटा पैसा मिल जाता है।
इसके साथ ही आपको बता दें की इस स्कीम में एक परिवार से केवल दो बेटियों को ही सरकार इस योजना में शामिल करके लाभ देती है। यानि की जिस परिवार में दो से अधिक बेटियां है उन परिवारों को दो के अलावा बाकि की बेटियों को सरकार इसका लाभ नहीं देती है। लेकिन जुड़वां बेटियों के मामले में सरकार शुरू के तीन बेटियों को इस योजना में शामिल करके लाभ प्रदान करती है।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) लेटेस्ट अपडेट क्या है
अभी हाल ही में सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) खाते को लेकर एक अपडेट जारी किया है जिसमे कहा जा रहा है की जिन अभिभावकों ने बेटी के सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) खाते में पिछले कई सालों से कोई भी निवेश नहीं किया है उन सभी खातों को सरकार की तरफ से 31 मार्च 2024 को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
हालांकि इसमें ये भी कहा जा रहा है की खातों को केवल निष्क्रिय किया जा रहा है और उनको फिर से चालू किया जा सकता है। लेकिन निष्क्रिय या फिर फ्रीज़ किये खाते को अगर आप फिर से शुरू करवाना चाहते है तो उस पर फिर पेनल्टी सरकार की तरफ से लगाई जाएगी और उसके बाद ही खाता फिर से चालू किया जा सकता है।
अगर आप भी उन लोगों की सूचि में शामिल है जिन्होंने अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) खाते में कई सालों से कोई भी पैसा निवेश नहीं किया है तो आपके पास में अभी भी समय है ताकि उसमे कुछ पैसे या फिर मिनिमम लिमिट के अनुसार पैसे को जमा किया जाए। इसलिए 31 मार्च से पहले आप उस खाते में कम से कम 250 रूपए का निवेश जरूर करें ताकि बेटी का खाता चालू रहे और भविष्य में उसको सरकार की तरफ से मिलने वाला लाभ हासिल हो सके।