केंद्र सरकार की इस स्कीम में करो निवेश, 70 लाख रूपए का मिलेगा रिटर्न, देखें कैलकुलेशन

Written by Anita Yadav

Published on:

सरकार की तरफ से देश में मौजूदा समय में बहुत सी स्कीम को शुरू कर दिया गया है जिनके जरिये सरकार की तरफ से हर नागरिक को लाभ देने की कोशिश की जा रही है। सरकार की तरफ से ऐसी ही एक स्कीम देश की बेटियों के लिए भी शुरू की गई है जिसमे निवेश करना पर बेटियों को सरकार की तरफ से 70 लाख रूपए तक का मोटा अमाउंट दिया जाता है।

इस स्कीम में मौजूदा समय में देश के लाखों लोगों ने अपनी बेटी के नाम से निवेश किया हुआ है और लाभ ले रहे है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको अपनी बेटी के भविष्य, उसकी पढाई लिखे और शादी के खर्चों की चिंता करने की जरुरत नहीं होती है। चलिए जानते है इस स्कीम के बारे में पुरे विस्तार के साथ में।

कौन सी स्कीम चलाई है बेटियों के लिए

सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है जिसमे निवेश करके आप अपनी बेटी का भविष्य उज्जवल बना सकते है। इस स्कीम में सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी तक का ब्याज दिया जाता है। पहले ये ब्याज सरकार की तरफ से 8 फीसदी दिया जाता था लेकिन सरकार की तरफ से हाल ही में इसमें वृद्धि करके इसको 8.2 फीसदी कर दिया है ताकि बेटियों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके।

इस स्कीम में तिमाही के हिसाब से ब्याज दरों को निर्धारित किया जाता है और ये मौजूदा समय में जो ब्याज दर दी जा रही है ये 31 मार्च 2024 तक के लिए लागु हैं। इस स्कीम में आपको सालाना कम से कम 250 रूपए निवेश जरूर करने होते है नहीं तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है।

अधिकतम इस स्कीम के तहत आप 1 लाख 50 हजार रूपए का सलाना निवेश कर सकते है। इसके साथ में आपको इस स्कीम में निवेश करने के बाद में इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है।

एसएसवाई स्कीम में नियम और शर्ते

एसएसवाई स्कीम में निवेश की तो कम से कम 250 और अधिकतम डेढ़ लाख रूपए सालाना की सीमा निर्धारित है ये तो हमने आपको बता दिया लेकिन इसके साथ ही आपको बता दें की इस स्कीम में बेटी के लिए खाता खुलवाने की आयु सीमा अधिकतम 10 वर्ष है यानि की आपकी बेटी 10 साल की होती है उससे पहले आपको इस स्कीम में उसका अकाउंट खुलवाना होता है।

इसके अलावा एक परिवार से केवल दो बेटियों को ही इस स्कीम में लाभ मिलता है लेकिन पहली बेटी है तो दूसरी बेटी के जन्म के समय में अगर एक साथ में दो बेटियों का जन्म होता है तो फिर तीनों बेटियों को इस स्कीम के तहत लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में आपके निवेश के बाद में मच्योरिटी पर जो राशि मिलती है वो टैक्स फ्री होती है यानि उस पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होता है।

मच्योरिटी पर कितना पैसा मिलता है

इस स्कीम में आपको 15 साल के लिए निवेश करना होता है और 21 साल का इस स्कीम का मच्योरिटी का समय होता है। यानि की 21 साल के बाद में आपको पैसा दे दिया जाता है। लेकिन इसके अलावा जब आपकी बेटी 18 साल की आयु की हो जाती है तो फिर आप उसकी पढाई के लिए यानि उच्च शिक्षा के लिए स्कीम में जमा राशि का 50 फीसदी हिस्सा निकाल सकते है। लेकिन ये आप पर निर्भर है की आप निकलते है या नहीं।

आपकी बेटी की आयु अगर 2024 में 6 साल की है तो आपको अगले 15 साल तक निवेश करना होता है। इसमें अगर आप डेढ़ लाख रूपए सालाना का निवेश करते रहते है तो 15 साल में आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि 22 लाख 50 हजार रूपए की होती है। इसमें साल 2045 में ये स्कीम मच्योर हो जाती है और अगर आपने बीच में पैसे नहीं निकाले तो मच्योरिटी पर आपको 69 लाख 27 हजार 587 रूपए का मोटा फंड इस स्कीम में मिलता है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment