सरकार की तरफ से आज देश की बेटियों के लिए बहुत ही अच्छी अच्छी योजनाओं को चलाया जा रहा है ताकि बेटियों का भविष्य सुनहरा और सुरक्षित हो सके। इसके लिए केंद्र सरकार समय समय पर योजनाओं की समीक्षा करती रहती है। मौजूदा समय में सरकार की तरफ से सुकन्या समर्द्धि योजना के जरिये बेटियों के आने वाले भविष्य को उज्जवल करने का काम किया जा रहा है और अभिभावकों की तरफ से जो भी पैसा निवेश किया जाता है उस पर तगड़ी ब्याज दर दे रही है।
पहले से ही सरकार की तरफ से एक योजना को चलाया जा रहा है जिसको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम से जाना जाता है और इस योजना के अंतर्गत ही सुकन्या समर्द्धि योजना को भी शुरू किया गया है। योजना में आज अभिभावक बेटी के नाम से खाता खुलवाकर काफी बड़ा फंड उसमे जमा कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी
केंद्र सरकार की तरफ से चलाई गई इस योजना में निवेश को लेकर भी कुछ नियम निर्धारित किये गये है जिनके अनुसार ही बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में बेटी की आयु 10 वर्ष की होने तक ही खाता खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा आपको बता दें की एक परिवार से केवल दो बेटियों को ही सरकार की तरफ से लाभ दिया जाता है।
योजना में 15 साल के लिए अभिभाकों को निवेश करना होता है लेकिन स्कीम की मच्योरिटी की अवधी 21 साल की है। 15 साल के निवेश के बाद में 6 साल का इस योजना में लॉक इन पीरियड होता है जिसके दौरान आप पैसे की निकासी नहीं कर सकते और साथ में आपको उस समय अवधी के लिए ब्याज मिलता रहता है।
सरकार ने इस योजना को इस हिसाब से डिज़ाइन किया हुआ है की जब आप इसमें बेटी के नाम से निवेश करते है तो जब भी बेटी की आयु 18 साल की होती है तो आप कुल जमा राशि में से 50 फीसदी हिस्सा निकासी कर सकते है जो की बेटी की उच्च शिक्षा के लिए होता है। योजना में आप एक साल में केवल 250 रूपए का निवेश करने भी बेटी के नाम से इस अकाउंट को शुरू रख सकते है। इसके अलावा आपको बता दें की योजना में एक साल में आप अधिकतम डेढ़ लाख का ही निवेश कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवाये
सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना में अगर आप बेटी के नाम से निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसमें आप डाकघर में या फिर बैंक में जाकर बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते है। जब स्कीम को शुरू किया गया था तब केवल डाकघर में ही निवेश किया जा सकता था लेकिन अब आप किसी भी बैंक में जाकर भी इस योजना में निवेश कर सकते है।
ऐसे मिलेगा 70 लाख का लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप आज खाता खुलवाते है और उस खाते में अधिकतम डेढ़ लाख रूपए का निवेश करते है तो जब स्कीम के 21 साल पुरे होंगे तब तक 6927578 रूपए का एक मोटा फंड एकत्रित हो जायेगा। आपको बता दें की आपकी तरफ से इस योजना में कुल 22 लाख 50 हजार रूपए का ही निवेश जाता है और इस पैसे के निवेश पर आपको कुल 4677578 रूपए ब्याज मिलता है।