SSY Scheme: बेटी की चमकेगी किस्मत, 250 रूपए से निवेश शुरू करके बन जायेंगे 19 लाख रूपए, देखे कितना समय लगेगा

Written by Anita Yadav

Published on:

SSY Scheme Calculation – सरकार की तरफ से बेटियों के लिए जो स्कीम चलाई गई है उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और इस स्कीम ने सच में कमाल कर लिया है। थोड़े से हर महीने के निवेश के बाद में बेटी के खाते में इस स्कीम के जरिये अभिभावक लाखों रूपए की धनराशि एकत्रित कर सकते है। सरकार का सीधा इंवोल्मेंट इस स्कीम में होने के बाद में इस स्कीम में निवेश पर सुरक्षा की पूरी गारंटी के साथ में रिटर्न की सभी पूरी गारंटी दी जाती है।

भारत की केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को 4 दिसंबर 2014 को शुरू किया था। सरकार की तरफ से इस योजना में खाता खुलवाने के बाद में सरकार की तरफ से बेटियों को 8 फीसदी से भी ज्यादा की ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। अगर आप भी बेटी के पिता है तो आपको भी सरकार की इस स्कीम का लाभ जरूर लेना चाहिए। चलिए जानते है की इस स्कीम में कितना निवेश करना होगा और मच्योरिटी पर 19 लाख रूपए का लाभ पाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा

SSY Scheme Detail

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग भी मौजूद है जिनको सरकार की तरफ से चलाई जा रही किसी भी योजना की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में हम यहाँ पर इस स्कीम के बारे में मोटा मोटी एक बार जानकारी दे देते है की आखिर सरकार की इस स्कीम में क्या क्या नियम और शर्तें है और किस किस को इस योजना के जरिये लाभ दिया जाता है।

सबसे पहले तो आपको बता दें की सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम को प्रदानमंत्री मोदी जी की तरफ से 4 दिसंबर 2014 को शुरू किया गया था और इस स्कीम में केवल बेटियों को ही लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में बेटियों के नाम से उनके अभिभावकों के द्वारा खाता खुलवाया जाता है और उसमे निवेश किया जाता है। इस निवेश की राशि पर सरकार की तरफ से काफी तगड़ा ब्याज दिया जाता है ताकि बेटियों को मच्योरिटी के समय में अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न मिल सके।

सरकार की तरफ से इस स्कीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों के आने वाले भविष्य को उज्जवल करना और साथ में अभिभावकों पर बेटी की पढाई और शादी के खर्चों के कारण आने वाले आर्थिक संकट से बचाना है। इस स्कीम में निवेश के बाद में माता पिता को इतने पैसे मिल जाते है जिससे वे आसानी के साथ में अपनी बिटिया की पढाई करवा सकते है और साथ में उसकी शादी के खर्चों को भी आसानी के साथ में पूरा किया जा सकता है।

SSY Scheme के नियम और शर्तें क्या हैं

अगर आप इस स्कीम में अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाकर उसमे निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इस स्कीम में बेटी के १० साल होने से पहले ही खाता खुलवाना होता है 10 वर्ष से अधिक आयु की बेटियों को इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें की एक परिवार से केवल दो बेटियों को ही सरकार की तरफ से चलाई जा रही SSY Scheme का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर किसी परिवार में एक बेटी का जन्म हुआ है और उसके बाद में दूसरे बच्ची के होने के समय में अगर जुड़वाँ बेटियों का जन्म होता है तो फिर सरकार की तरफ से तीनों बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है।

निवेश की निर्धारित सीमा क्या है

सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस SSY Scheme में न्यूनतम निवेश करने की सीमा भी निर्धारित की गई है और अधिकतम निवेश की भी सीमा निर्धारित की गई है। आप अपनी बेटी के खाते में कम से कम 250 रूपए सालाना और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए सालाना के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते है।

इसके अलावा आपको बता दें की आपको इस स्कीम में 15 साल के लिए निवेश करना होता है और 21 साल के बाद में आपको मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। यानि अगर आपने एपीआई बेटी की 5 साल की आयु में खाता खुलवाया है तो बो जब 26 साल की होगी तो उसको मच्योरिटी का लाभ दिया जाएगा। लेकिन इसके साथ में जब आपकी बेटी की आयु 18 साल की होती है तो उस दौरान आप अपनी बेटी की पढाई के लिए कुल जमा राशि का 50 फीसदी तक निकल सकते है ताकि उसकी अच्छे से पहडै करवाई जा सके।

टैक्स में भी मिलती है छूट

SSY Scheme में निवेश करने के बाद में सरकार की तरफ से आपको टैक्स में भी छूट दी जाती है। आयकर की धारा 80C के तहत आपको आयकर में छूट का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके साथ में सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस SSY Scheme में आपको अगर अधिकतम राशि का निवेश सालाना के हिसाब से करते है तो आपको मैक्सिमम 70 लाख रूपए तक का मच्योरिटी का लाभ मिल सकता है।

19 लाख का लाभ कैसे मिलेगा

सरकार की इस स्कीम में अगर आपने अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाया है तो आपको बता दें की 19 लाख रूपए का मच्योरिटी का लाभ लेने के लिए आपको इस स्कीम में हर महीने केहिसाब से 35 रूपए जमा करने होते है। हर महीने 3500 रूपए के निवेश के बाद में आपको सालाना इसमें 42 हजार रूपए का निवेश करेंगे।

by starting investment from Rs 250 you will earn Rs 19 lakh, see how much time it will take
by starting investment from Rs 250 you will earn Rs 19 lakh, see how much time it will take

इस राशि पर सरकार की तरफ से आपको 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है और 15 साल के लगातार निवेश के बाद में आपकी तरफ से इस स्कीम में 13 लाख 9 हजार 722 रूपए का निवेश होता है। इस पैसे पर 8.2 फीसदी ब्याज दर के साथ में सरकार की तरफ से आपकी बेटी को मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। मच्योरिटी के समय में आपको सरकार की तरफ से कुल 19 लाख 39 हजार 722 रूपए का लाभ दिया जाता है है और इस राशि में ब्याज और आपके द्वारा निवेश की राशि दोनों को शामिल किया जाता है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment