हर महीने 2 हजार का बिजली बिल है तो जाने कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगेगा

Written by Anita Yadav

Published on:

Solar System : बढ़ता बिजली का बिल काफी लोगो के लिए सिरदर्द का कारण बना हुआ है। लेकिन सोलर सिस्टम के जरिये आप बढ़ते बिजली बिल की काफी हद तक कम कर सकते है। आमतौर पर जो नार्मल घर होते है। जिनमे औसत बिजली की खपत होती है। जिनका महीने का बिल 2 हजार रु तक अधिकतम आता है। उनके लिए कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम जरुरी होती है। इसकी संभावित जानकारी निचे दी जा रही है । अभी के समय में सोलर का इस्तेमाल काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। सोलर एनर्जी का उपयोग काफी फायदेमंद होने के साथ साथ पर्यावरण के अनुकूल भी है। जेब पर पड़ने वाले बोझ से भी राहत दिलाता है। एक बार खर्चा करके हर महीने बिजली बिल में राहत मिल जाती है।

2 रु माह के बिल से छुटकारा

जिन लोगो के घरो में हर महीने 2 हजार रु का बिजली बिल आता है। उनके लिए 2 किलोवाट तक का सोलर सिस्टम काफी होता है। क्योकि इस्तेमाल औसत स्तर का होता है। लेकिन जिन लोगो के पास अधिक हैवी बिजली के उपकरण है उनके लिए अधिक पावर का सोलर चाहिए होता है। एक किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 1 लाख रु तक का खर्चा आता है। यदि गवर्नमेंट की तरफ से सब्सिडी की सुविधा है तो इसमें आपके 40 से 50 हजार रु तक बच जाते है। लेकिन देश के सभी राज्यों में ये सुविधा नहीं है। 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपके पास 1300 से 1500 स्क्वेयर फ़ीट का एरिया होना जरुरी है

पीएम सूर्यघर स्कीम में ले सकते है फायदा

देश में फ़िलहाल केंद्र सरकार की तरफ से पीएम सूर्यघर स्कीम चलाई जा रही है। जिसमे सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए जा रहे है। केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए सब्सिडी की सुविधा के साथ साथ कुछ यूनिट भी प्रतिमाह फ्री दी जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। देश में लाखो लोग इस स्कीम के तहत लाभ ले चुके है। खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य में इस योजना के तहत लोगो को काफी लाभ हुआ है। देश के हर राज्य में इस योजना के तहत फायदा लिया जा सकता है। इस स्कीम में अधिकतम 70 हजार रु तक सब्सिडी की सुविधा ली जा सकती है।

सोलर सिस्टम कौन सा ले ?

यदि आपको केवल दिन के समय के लिए बिजली की जरूरत है तो आप केवल सोलर प्लेट एवं कनवर्टर लगवा सकते है। इसमें आपका काफी खर्चा बच सकता है। धुप जब तक रहेगी आपको ये सोलर सिस्टम बिजली की सप्लाई देता रहता है। लेकिन रात के समय यदि आपको बिजली की जरूरत है तो आपको बैटरी की जरुरत होगी। जिससे खर्चा बढ़ेगा। 2 किलोवाट पर करीब आपका 30 हजार रु तक का खर्चा बढ़ सकता है। लेकिन आपको सुविधा मिलती है। दिन रात बिजली की सप्लाई ले सकते है। लेकिन बिना बैटरी के सोलर प्लेट सिस्टम लगवाने पर केवल दिन में जब धुप होगी तो ही आपको बिजली मिलेगी।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें