SBI की नई FD Scheme जिसमे 5 लाख के 10 मिलेंगे, लोगों की पहली पसंद बनी, देखें

Written by Anita Yadav

Updated on:

SBI Fixed Deposit Scheme – भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से ग्राहकों के लिए FD Scheme में निवेश करने के बाद में तगड़ी ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) भारत का सरकारी बैंक है और इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा बैंक भी है और इसमें निवेश को लेकर लोगों में पूरा भरोसा होता है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की एफडी स्कीम में मौजूदा समय में निवेश पर आपके पैसे को डबल करने का काम किया जा रहा है

अगर आप FD Scheme में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो SBI Bank FD Scheme आपके बहुत काम आने वाली है क्योंकि इसमें निवेश पर आपको दोगुने पैसे का लाभ मिलने वाला है। चलिए जानते है SBI Bank की इस खास एफडी स्कीम के बारे में डिटेल में और आपको बताते है की आखिर इस FD Scheme में निवेश के बाद में आपको कितना लाभ मिलने वाला है।

SBI WeCare Deposit Scheme

SBI Bank की तरफ से अपनी एक खास FD Scheme को चलाई जा रही है जिसमे पैसे को निवेश करने के बाद में ग्राहकों को मोटा लाभ दिया जा रहा है। SBI की तरफ से अपनी WeCare FD Scheme को चलाया जा रहा है जिसमे निवेश पर मोटा पैसा हाथ में आने वाला है। इस FD Scheme को SBI Bank की तरफ से 30 सितम्बर 2024 के बाद में बंद किया जा रहा है इसलिए इसमें निवेश का मौका है।

SBI WeCare Deposit Scheme में निवेश करने के बाद में सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही साधारण एफडी स्कीम को तुलना में 0.50 की अधिक ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम सीमा को 5 साल के लिए निर्धारित किया गया है और अधिकतम 10 साल की अवधी के लिए आप निवेश कर सकते है।

मौजूदा समय में SBI WeCare FD Scheme में ग्राहकों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याजदरों का लाभ दिया जा रहा है। इसलिए इस स्कीम में अगर कोई ग्राहक अपने पैसे को 10 साल की समय अवधी वाली FD Scheme में निवेश करता है तो उसको डबल पैसे मिलते है।

5 लाख पर मिलेंगे 10 लाख

SBI WeCare Deposit Scheme में अगर आप 10 साल की अवधी के लिए अपने 5 लाख रूपए को निवेश करते है तो बैंक की तरफ से आपको 7.5 फीसदी की दर से 10 लाख रूपए रिटर्न के रूप में दिए जाते है। इसलिए आज के समय में लोगों की निवेश को लेकर पहली पसंद में ये FD Scheme शामिल हो चुकी है।

इसके अलावा आपको इस एफडी स्कीम में निवेश के बाद में लोन की सुविधा का लाभ भी बैंक की तरफ से दिया जाता है। लोन की अप्रूवल भी आपको तुरंत दे दी जाती है क्योंकि आपकी एफडी स्कीम के आधार पर लोन मिलता है इसलिए किसी भी प्रकार की गारन्टी की जरुरत नहीं होती है।

अगर आप SBI WeCare FD Scheme में निवेश करना चाहते है तो आपको 30 सितम्बर 2024 से पहले ही इसमें निवेश करना होगा क्योंकि इसके बाद में बैंक की तरफ से इसको निवेशकों के लिए बंद किया जाने वाला है। स्कीम में निवेश के लिए आपको अपने पास के SBI Bank में जाना होगा और वहां से इस स्कीम में निवेश का आवेदन भरना होगा।

Update: SBI की तरफ से अपनी Green FD Scheme में भी मौजूदा समय में निवेश करने पर काफी बेहतरीन लाभ ग्राहकों को प्रदान किये जा रहे है। ग्रीन एफडी स्कीम में SBI Bank की तरफ से 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन की समय अवधी के लिए निवेश करने का ऑप्शन दिया जा रहा है और इस समय अवधी के लिए ग्राहकों को ब्याज भी काफी बेहतरीन दिया जा रहा है। इसलिए अगर आपने SBI की एफडी स्कीम में अभी तक निवेश नहीं किया है और आपको ये मौका हाथ से नहीं जाने देना है और तुरंत इसका लाभ उठाना है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment