State Bank of India Mutual Fund Plan – भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को काफी बेहतरीन लाभ प्रदान किये जा रहे है। मौजूदा समय में SBI Bank के Mutual Fund में निवेश करने पर ग्राहकों को काफी अच्छा लाभ कमाई करने का मौका मिलने लग रहा है। SBI Bank की तरफ से अपने दो प्लान शुरू किये गए है जिसमे एक SIP प्लान है और दूसरा बैंक की तरफ से अपना LumpSum प्लान को चलाया जा रहा है। इसमें से SIP में जो ग्राहक निवेश कर रहे है उनको बैंक की तरफ से बेहतरीन रिटर्न का लाभ मौजूदा समय में दिया जा रहा है।
अगर आपने अपने पैसे को निवेश करने का प्लान बा नया है तो SBI SIP Plan आपके बहुत काम आने वाला है। चलिए जानते है बैंक की तरफ से अपने इस प्लान में ग्राहकों को कितना रिटर्न दिया जा रहा है और आपको कितने का निवेश करने पर कितना पैसा मिलने वाला है। आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि पूरी गणना आपको अच्छे से समझ में आ सके।
सुरक्षित निवेश होता है
आपको बता दें की SBI Bank देश का बहुत बड़ा बैंक है और ऊपर से सरकारी बैंक होने के कारण से इसमें निवेश करना जोखिम का कार्य नहीं होता है। निवेश करने पर पुरे रिटर्न को ग्राहकों को समय पर दिया जाता है। जिस प्रकार से आप डाकघर में निवेश करते है ठीक वैसे ही SBI Bank में भी निवेश करने पर आपको पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाती है।
पिछले कुछ सालों के SIP Investment का अगर रिकॉर्ड देखा जाये तो SIP में निवेश करने के बाद में लोगों को लगभग 12 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से प्राप्त हुआ है और इस लिहाज से SBI SIP में पैसे निवेश करना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। SIP में निवेश करना तभी फायदेमंद रहता है जब आप एक लम्बी अवधी के लिए इसमें निवेश करते है। छोटी अवधी की SIP में ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता है।
SBI SIP में कितना रिटर्न मिलता है?
SBI Bank की तरफ से चलाई जा रही अपनी SIP Scheme में निवेश करके आज काफी ग्राहक अच्छा खास पैसा बना रहे है। बैंक की तरफ से अपने एक प्लान में निवेश करने पर काफी मोटा रिटर्न दिया जा रहा है। जिस प्लान के बारे में हम यहां बात कर रहे है उसका नाम है SBI Magnum Mid Cap Direct Plan और इसमें निवेश करके ग्राहकों को लाभ मिलने लग रहा है।
साल 2013 से अभी तक का अगर SBI Magnum Mid Cap Direct Plan का रिटर्न का एक हिसाब लगाए तो अभी तक इसने ग्राहकों को करीब 20.07 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले तीन साल में ही इस SIP Plan ने लोगों को निवेश करने पर लगभग 24.44 तक का रिटर्न दिया है।
अगर आपने हर महीने के हिसाब से इस प्लान में 2 हजार रूपए को निवेश करते है तो आपको बता दें की इस प्लान में 15 साल तक निवेश करने पर काफी मोटा पैसा हाथ में आता है। आपकी तरफ से 15 साल में इस प्लान के तहत कुल 3 लाख 60 हजार रूपए का निवेश किया जाता है लेकिन मच्योरिटी पर आपको बैंक की तरफ से 22 लाख 68 हजार रूपए का रिटर्न दिया जाता है। इसमें आपको 19 लाख से भी ज्यादा का रिटर्न मिलता है।