नई दिल्ली : SBI RD Scheme – SBI Bank की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम चलाई जा रही है और लोगों को इन स्कीमों से काफी अधिक लाभ भी हो रहा है। आपको बता दें की SBI में निवेश करने पर ग्राहकों को काफी अधिक ब्याज दर भी दी जा रही है जिससे उनको मच्योरिटी के समय में अधिक लाभ मिलता है।
SBI की तरफ से मौजूदा समय में अपनी SBI RD Scheme पर काफी बम्पर ब्याज दर दी जा थी है और इसके अलावा आपको मच्योरिटी पर भी काफी अधिक पैसा रिटर्न के रूप में मिलता है। चलिए आपको आज के इस आर्टिकल में हम बताते है की अगर आप SBI Bank की RD Scheme में अपने 5 हजार रूपए जमा करते है तो आपको कितना पैसा मच्योरिटी पर मिलेगा।
SBI की RD स्कीम क्या है और कितना ब्याज मिलता है
SBI की RD स्कीम बैंक के द्वारा चलाई जा रही एक बचत योजना है जिसमे ग्राहक अपने पैसे को एक निश्चित समय के लिए निवेश कर सकते है। इस स्कीम में SBI Bank की तरफ से ग्राहकों को एक साल से लेकर 10 साल की अवधी तक के लिए पैसे निवेश करने का मौका दिया जाता है। SBI Bank द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में आप अपनी छोटी छोटी बचत के जरिये ही अपने भविष्य के लिए के बड़ा अमाउंट जमा कर सकते है।
SBI RD Scheme में मौजूदा समय में ग्राहकों को 6.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है जिसमे वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से ब्याज दर दी जाती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस स्कीम में 7 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।
समय अवधी के अनुसार ब्याज दरें
इसके साथ ही अलग अलग समय अवधी के लिए अलग अलग ब्याज दरें निर्धारित की गई है जिसमे अगर आप 1 साल के लिए अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको SBI Bank की तरफ से अपनी RD Scheme में 6.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है तो वहीं अगर वरिष्ठ नागरिक SBI Bank की इस स्कीम में निवेश करते है तो उनको एक साल अवधी वाली स्कीम में 7.30 के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
SBI की इस RD Scheme में अगर आप 2 साल से 3 के बीच की समय अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर दी जाती है और वहीं इसमें वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.50 फीसदी तक की ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न देता है। इसके अलावा अगर कोई ग्राहक SBI RD Scheme में 3 साल से 5 साल की अवधी वाली स्कीम में निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 6.50 फीसदी ब्याज दिया जाता है और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी ब्याज दिया जाता है।
SBI RD Scheme में 5 साल से लेकर 10 साल की समय अवधी वाली स्कीम में अगर कोई ग्राहक अपने पैसे को निवेश करता ही तो बैंक की तरफ से उसको 6.50 फीसदी के हिसाब से और वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। इस लिहाज से SBI की RD Scheme ग्राहकों को काफी अच्छा रिटर्न देती है।
5 साल के लिए 5000 महीना जमा करने पर कितना मिलेगा
SBI RD Scheme में ग्राहक अगर 5 साल की समय अवधी के लिए अपने 5000 रूपए को हर महीने के हिसाब से जमा करते है तो उनको बैंक की तरफ से 6.50 फीसदी वाली ब्याज दर के अनुसार रिटर्न दिया जाता है। इसमें ग्राहकों का एक साल का निवेश 60000 रूपए होता है और 5 साल में कुल निवेश 300000 रूपए को हो जाता है।
अब SBI Bank की तरफ से आपको जो 3 लाख रूपए आपके जमा हुए हैं इन पर 6.50 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करके ब्याज दर दी जाती है। इसमें आपको 5 साल के बाद में 54,957 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाते है। इस हिसाब से आपको 5 साल के बाद में मच्योरिटी के समय में कुल 3,54,957 रूपए बैंक की तरफ से दिए जाते है जिसमे ब्याज और आपका निवेश किया गया पैसा दोनों शामिल होते है।