हर महीने 1000 रु पर पोस्ट ऑफिस 1 साल में कितना ब्याज देगा, जाने कैलकुलेशन

Written by Anita Yadav

Updated on:

Post office Saving Account – जिस तरीके से बैंको में आप आप पैसे जमा करते है। सेविंग खाते खुलवाते है। उसमे लेनदेन करते है। उसी प्रकार से पोस्ट ऑफिस में भी आप सेविंग अकॉउंट खुलवा सकते है और इसमें लेनदेन भी कर सकते है। बाकायदा इसमें आपको ATM की सुविधा भी मिलती है। बैंक में जिस प्रकार सेविंग खाते खुलते है वैसे ही आप पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग अकॉउंट खुलवा सकते है। इसमें हर महीने आप पैसा जमा कर सकते है। पोस्ट ऑफिस सालाना 4 फीसदी का ब्याज जमा राशि पर खाताधारकों को देता है।

500 रु में खुलेगा खाता

जिस तरह से बैंको में 1000 रु से निचे अकॉउंट खोलना मुश्किल होता है। वैसे ही आपको पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता खोलने के लिए कम से कम 500 रु जमा करना होता है। 500 रु में आपका अकॉउंट शुरू हो जाता है। आपको पासबुक बनाकर दी जाती है। साथ में अन्य सुविधा दी जाती है। पोस्ट ऑफिस में देश का कोई भी व्यक्ति सेविंग अकॉउंट खुलवा सकता है। और नाबालिग का खाता भी आप अभिभावक के दस्तावेज के साथ खुलवा सकते है। इसके साथ ही एक व्यक्ति केवल एक अकॉउंट खुलवा सकता है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते भी पूरी तरह से बैंको के सेविंग खातों की तरह से ही काम करते है। हालाँकि लेनदेन एवं इंटरबैंकिंग सुविधा, UPI जैसी सुविधा पोस्ट ऑफिस एवं बैंक में अलग होती है। बैंकिंग सिस्टम प्रणाली अलग होती है। लेकिन सेविंग अकॉउंट के मामले में पोस्ट ऑफिस एवं बैंकिंग में खास अंतर् नहीं है।

वही लेनदेन की सुविधा, एटीएम कार्ड की सुविधा, निकासी एवं जमा की सुविधा लगभग समान ही होती है। ब्याज भी लगभग तय होता है। इसमें बदलाव काफी कम देखने को मिलता है। आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता खुलवा सकते है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरुरी है। इसके साथ बैंको की तरह पोस्ट ऑफिस खाते को भी स्थानांतरित किया जा सकता है।

कितनी रकम जमा की जा सकती है।

बैंक की तरफ ही पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता भी बचत के लिए ही है। इसमें आप जितना मर्जी पैसा जमा कर सकते है। लेकिन 50 हजार से अधिक जमा करने पर आपको पैन कार्ड देना होगा। क्योकि आयकर अधिनियम के मुताबिक अधिक राशि जमा या निकासी के लिए पैन कार्ड जरुरी है। और सेविंग खाते में आप अपनी बचत जितनी चाहे जमा कर सकते है।

क्या क्या दस्तावेज जरुरी होते है।

जिस तरह से बैंक में आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि की जरुरत होती है। सेविंग खाते को खोलने के लिए उसी तरह से पोस्ट ऑफिस में भी वही दस्तावेज जरुरी होते है। इसमें आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड आदि चाहिए होता है। इसके साथ नॉमिनी की जानकारी भी देनी होती है। एक बात और आपको जाननी चाहिए। पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में आप कम से कम 50 रु का विड्रावल कर सकते है। और इसमें मिनियम 500 रु के साथ अकॉउंट को खोला जा सकता है।

क्या क्या अन्य सुविधा मिलती है

पोस्ट ऑफिस में बैंक की तरह ही चेक बुक, एटीएम कार्ड, ई बैंकिंग, आधार सीडिंग सहित सरकारी योजना में अटल पेंशन स्कीम, पीएम सुरक्षा बिमा योजना, PMJJBY योजना की सुविधा भी मिलती है। कम निवेश एवं कम विड्रॉल की सुविधा भी मिलती है।

KYC का कैसे होगा

जैसे बैंक में आधार कार्ड एवं फोटो के जरिये आप सेविंग खाते में केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करते है। बैंक में जाकर फॉर्म भरते है। केवाईसी के लिए, उसी प्रकार से आप पोस्ट ऑफिस में भी आधार कार्ड के जरिये केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी केवाईसी की जरुरत होती है। देश में अभी के समय गवर्नमेंट सुविधाओं का लाभ लेने के लिए केवाईसी की प्रक्रिया लगभग सभी डिपार्टमेंट में लागु की जा रही है। ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा एवं धांधलेबाजी को खत्म किया जा सकते है।

1000 रु प्रतिमाह के जमा पर 1 साल में कितना ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता बैंक सेविंग खाते की तरह ही काम करता है। इसमें 4 फीसदी का ब्याज सालाना आधार पर मिलता है। यदि आप हर महीने 1000 रु जमा करते है। तो आपका पुरे साल में जमा 12 हजार रु का होता है। और यदि 4 फीसदी के हिसाब से देखे तो इस पर आपको सालाना 480 रु के लगभग ब्याज मिलेगा। यानि की आपको 12480 रु की आंशिक राशि मिल सकती है।

2 साल के लिए 1000 रु प्रतिमाह जमा पर कितना फायदा होगा

आप चाहे एक साल के लिए प्रतिमाह 1 हजार रु जमा करे या फिर आप चाहे 2 या 4 साल के लिए जमा करे। ब्याज दर वही रहने वाली है। क्योकि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकॉउंट एक नार्मल खाता होता है। जिसमे सामान्य ब्याज दर लागु होती है। जो की फ़िलहाल 4 फीसदी की लागु है। आप हर महीने 1000 रु जमा कर रहे है तो 2 साल में आपका 24 हजार रु जमा होगा। और इस पर 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर लागु होगी तो 900 – 960 रु के लगभग औसत ब्याज मिलेगा।

खाता बंद कैसे होगा

यदि आप अपने पोस्ट ऑफिस में खुलवाए सेविंग अकॉउंट को बंद करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको भागदौड़ करने की जरुरत नहीं है। आप जो भी राशि जमा है वो भी निकाल सकते है। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाते को बंद करने का फॉर्म भरना होगा। जो की पोस्ट ऑफिस ब्रांच में मिल जायेगा। यहाँ पर फॉर्म भरकर जमा कर सकते है।। इसके बाद आपके खाते में जो भी जमा राशि है वो आपको वापस मिल जाती है। और आपका खाता बंद कर दिया जाता है। जैसे बैंको में होता है।

Note : यहाँ पर सांकेतिक कैलकुलेशन दी गई है। निवेश की सलाह नहीं दी गई है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें