पोस्ट ऑफिस में करना चाहते है निवेश तो जाने ले नए नियम, इसके बिना नहीं होगा निवेश

Written by Anita Yadav

Published on:

पोस्ट ऑफिस में अलग अलग स्कीम ऑफर की जा रही है। जिसके बेहतरीन ब्याज के साथ गारंटेड रिटर्न की सुविधा और जोखिम रहित निवेश की सुविधा होती है। गवर्नमेंट स्कीम होने के कारण इनमे निवेश काफी सुरक्षित माना जाता है। देश में लगातार पोस्ट ऑफिस स्कीम की पॉपुलोरिटी बढ़ रही है। लेकिन नियम में भी बदलाव हो रहे है। फ़िलहाल नए नियम लागु हो चुके है जो आपके लिए जानने जरुरी है यदि आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के इच्छुक है तो

आपकी जानकारी होगी क्रॉस चेक

आपको ये तो पता ही होगा की 1 अप्रेल 2023 से पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम में निवेश के लिए आपको पैन कार्ड की जानकारी देनी अनिवार्य कर दी गई है। इसके बिना निवेश की सुविधा नहीं मिलती है। अब पोस्ट ऑफिस पैन कार्ड की जानकारी को इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के साथ क्रॉस चेक करेगा। जिसमे पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक की जानकारी और पैन कार्ड में दी गई जानकारी मैच हो रही है या नहीं की जानकारी को भी वेरीफाई करेगा।

यह सिस्टम 30 अप्रैल 2024 तक लागू थी। PPF, NSC और अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश के लिए पैन, आधार अनिवार्य हो गया है। 7 मई 2024 को जारी डाक विभाग की एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पैन वैरिफिकेशन से संबंधित Protean प्रणाली को 1 मई 2024 से रिवाइज किया गया है।

डाटा मैच न होने से होगी परेशानी

अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है । या फिर जिन लोगो का पैन और आधार कार्ड का डाटा मैच नहीं हो रहा है वो लोग पोस्ट ऑफिस की इन छोटी बचत स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे। डाटा मैच न होने के चलते इन लोगो को पोस्ट ऑफिस ही नहीं अन्य गवर्नमेंट स्कीम में भी दिक्क्त हो सकती है। डाटा मैच न होने के चलते पैन आधार लिंक भी नहीं हुआ होगा। जिससे उनका पैन कार्ड रद्द हुआ हो।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें