Post Office Scheme – डाकघर मे निवेश करके अपने पैसे को डबल करना आज के समय में बहुत आसान हो चुका है। अगर आप डाकघर की स्कीम में अपने पैसे को निवेश करने उसको डबल करना चाहते हो तो डाकघर की एक स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है। उस स्कीम में आज के समय में लाखों लोग निवेश के बाद में अपने पैसे को डबल कर रहे है। डाकघर की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम में ग्राहकों को अधिक ब्याज दरों के साथ में समय पर रिटर्न दिया जा जाता है।
अगर आप इसी ही किसी पॉलिसी की तलाश कर रहे है तो आपकी ये तलाश यहां ख़त्म होने वाली है क्योंकि डाकघर की तरफ से 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर के साथ में इस धांसू पॉलिसी में आपको निवेश किये गए पैसे का दोगुना वापस किया जा रहा है। चलिए जानते है डाकघर की तरफ से चलाई जा रही इस खास पॉलिसी के बारे में विस्तार से आपको बतायेंगे की आपको इस स्कीम में कितने रूपए निवेश करने चाहीये और साथ में आपको कितने दिन मे डाकघर की तरफ से दोगुने पैसे मिलने वाले है।
Post Office Best Money Double Scheme
डाकघर की तरफ से पैसे डबल करने के लिए जो स्कीम चलाई जा रही है उस स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) स्कीम और इस स्कीम में निवेश के बाद डाकघर की तरफ से आपको डबल रिटर्न दिया जा रहा है। उदाहरण के लिए यदि डाकघर की इस स्कीम में आप 5 लाख रूपए का निवेश करते है तो आपको 10 लाख रूपए मिलते है और यदि आप 50 हजार रूपए का निवेश करते हो तो आपको डाकघर की तरफ से 1 लाख रूपए दिए जाते है।
निवेश करने के बाद में लोगों के मन में पैसे के डूबने का दर रहता है वो भी डाकघर की किसी भी स्कीम में नहीं है क्योंकि निवेश के बाद में आपका पैसा पूर्ण सुक्षित होता है और समय पर पूरा पैसे ब्याज के साथ में वापस देने की भारत सरकार की गारंटी होती है। मौजूदा समय में इस स्कीम में निवेश करने के बाद में ग्राहकों को 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) स्कीम क्या है
डाकघर की तरफ से चलाई जा रही किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) स्कीम को भारत सरकार की तरफ से साल 1998 में शुरू किया गया था। इसके बाद में साल 2011 में भारत की उस समय की कांग्रेस सरकार ने इसमें लाभ देने बंद कर दिया था लेकिन आज की मौजूदा समय ने इसको फिर से शुरू कर दिया। पहले इस योजना में केवल किसानों को ही निवेश करने की अनुमति होती थी लेकिन अब देश का कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश करके लाभ ले सकता है।
डाकघर की तरफ से शुरू की गई इस स्कीम में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। इसके अलावा मानसिक रूप से कमजोर बच्चो का भी इस स्कीम में खाता खुलवाया जा सकता है और निवेश शुरू किया जा सकता है लेकिन उनके खाते को उनके अभिभावकों के द्वारा ही मैनेज किया जाता है।
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में 1 हजार से निवेश शुरू
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना में जरुरी नहीं है की आपके पास में लाखों रूपए होंगे तो ही आप अपना निवेश करेंगे। सरकार की तरफ से इसको बहुत ही सरल करा दिया गया है और मौजूदा समय में आप इस स्कीम में केवल एक हजा रूपए से अपना निवेश शुरू कर सकते है। इसके आगे आप 2 हजार, 5 हजार, 10 हजार, 50 हजार या फिर जितने आप चाहें उतने पैसे का किसान विकास पत्र खरीदकर निवेश कर सकते है।
भारत एक बहुत बड़ा देश है और यहां पर लोग सबसे अधिक इस बात में विस्वास करते है की किसी भी तरफ से उनका पैसा फटाफट डबल हो जाए। बहुत से लोग इसी स्कीम की खोज में लगे रहते है की कौन सी इसी स्कीम में जिसमे कुछ किया बिना पैसा डबल मिले तो उनके लिए डाकघर की ये स्कीम किसी वरदान से कम नहीं है।
कैसे मिलता है डबल पैसा
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना में निवेश की राशि को दोगुना किया जाता है लेकिन इसके लिए निवेश की समय अवधी बहुत अहम रोल निभाती है। डाकघर में इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको 115 महीने की समय अवधी के लिए निवेश करके के बाद में ही पैसा डबल होकर वापस मिलता है।
इस स्कीम में निवेश के बाद में आपको समय से पहले निकासी का लाभ भी दिया जाता है लेकिन उसमे आपको ब्याज दरों के लाभ से वंचित रहना होता है। यानि की समय से पहले निकासी पर आपको कोई लाभ नहीं मिलता और आपके पैसे को बिना लाभ के आपको वापस कर दिया जाता है। अगर आपने 1 लाख, 5 लाख या फिर 10 लाख का निवेश किया है तो 115 महीने के बाद में आपको 2 लाख, 10 लाख या फिर 20 लाख का रिटर्न डाकघर की तरफ से दिया जाता है।