मार्च का महीना खत्म होते ही पोस्ट ऑफिस की स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव होने वाले है। अगर आप अभी एक साल के टाइम डिपाजिट स्कीम में निवेश करते है तो 6.9% के हिसाब से ब्याज दर लागु है। यदि आप निवेश का विकल्प तलाश रहे है जो की आपको सुरक्षित निवेश के साथ साथ अच्छा रिटर्न भी दे तो पोस्ट ऑफिस स्कीम से बेहतरीन विकल्प आपके लिए और नहीं हो सकता है। क्योकि सरकार द्वारा समय समय पर पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव के साथ सुरक्षित निवेश की गारंटी दी जाती है।
1 साल के निवेश पर ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट स्कीम अलग अलग अवधि के निवेश के लिए बेहतरीन स्कीम है। इसमें सुरक्षित निवेश के साथ साथ उच्तम ब्याज दर की सुविधा भी कस्टमर को दी जाती है। और इसमें आपको अधिकतम निवेश की सुविधा भी दी जाती है। न्यूनतम निवेश की सीमा 1000 रु है लेकिन इसमें अधकतम निवेश की सीमा नहीं है। एक साल के लिए यदि आप निवेश करते है तो इसमें 6.9% फीसदी की दर से आपको ब्याज मिलेगा।
2 साल के लिए निवेश पर कितना ब्याज
पोस्ट ऑफिस TD स्कीम में निवेश के लिए यदि दो साल की अवधि का चुनाव किया है तो आपको पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट स्कीम में 7.0% की दर से ब्याज मिलेगा। ये ब्याज दर 31 मार्च तक लागु है।
3 साल एवं 5 साल के लिए निवेश
यदि आप टाइम डिपाजिट स्कीम में 3 और 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपको क्रमश : 7.1% फीसदी एवं 7.5 % फीसदी की दर से ब्याज दर मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल एवं जॉइंट दोनों ही विकल्प मिलते है। आप सिंगल अकॉउंट भी खुलवा सकते है और ज्वाइन अकॉउंट भी खुलवा सकते है। इसके साथ ही 10 साल से ऊपर के बच्चे के लिए भी खाता खुलवा सकते है। लेकिन अभिभावक के दस्तावेजों के साथ खुलेगा।
5 लाख के निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट में जो वर्तमान ब्याज दर लागु है। उसके हिसाब से 5 साल के लिए यदि आप 5 लाख रु का निवेश करते है तो 7.5 % फीसदी की ब्याज दर मिलती है। इसमें आपको पांच वर्ष की मेचोरिटी के बाद 2.25 लाख के लगभग ब्याज मिलता है। साथ में आपको 5 साल रु का जो आपका निवेश है वो मेचोरिटी पर वापस कर दिया जाता है।