Post Office Scheme – डाकघर की स्कीम अब रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है और लोगों का मालामाल कर रही है। आज लोगों को डाकघर की स्कीम में निवेश करना सबसे अधिक पसंद है। डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करके आपको अब लाखों में कमाई हो रही है और इस कमाई से आप अपने और अपने परिवार के आने वाले भविष्य को आर्थिक रूप से खुशहाल कर सकते है।
डाकघर की कोई भी स्कीम हो और आपके कितना भी पैसा उसमे निवेश किया हुआ हो उस पैसे को पूर्ण रूप से सुरक्षा सरकार की तरफ से दी जाती है। इस स्कीम में आपको रिटर्न का लाभ भी समय पर ही दिया जाता है। इस स्कीम में आप केवल एक हजार रूपए से भी अपना निवेश शुरू कर सकते है। चलिए जानते है डाकघर की इस बेहतरीन स्कीम के बारे में जिसमे आपको लाखों रूपए में केवल ब्याज मिलने वाला है।
Post Office Senior Citizen Savings Scheme
डाकघर की तरफ शुरू की गई वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) में लोगों को केवल ब्याज से 12 लाख रूपए कमाई का मौका मिलने लग रहा है। आपको बता दें की अगर आप बैंक की किसी भी एफडी स्कीम में अपना निवेश कर रहे है तो उसके मुकाबले में डाकघर की इस स्कीम में कहीं अधिक ब्याज दरों का लाभ आपको दिया जाता है।
इस स्कीम में निवेश करके आपको 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाता है और इसके साथ में आप इस स्कीम में अपना निवेश केवल एक हजार रूपए से भी शुरू कर सकते है। इस स्कीम में आप जब निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से तिमाही के आधार पर डाकघर की तरफ से ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।
निवेश की सीमा क्या है
डाकघर की इस स्कीम में निवेश करके की सीमा को भी निर्धारित किया गया है। डाकघर की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) में आप न्यूनतम 1000 रूपए से अपना निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम इसमें 30 लाख रूपए तक का निवेश करके लाभ उठा सकते है।
इस स्कीम में डाकघर की तरफ से मच्योरिटी की अवधी 5 साल की निर्धारित की गई है और 5 साल के बाद में आपको 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज की गणना करके आपको मच्योरिटी का लाभ भी दे दिया जाता है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना निवेश की शर्तें
डाकघर की तरफ शुरू की गई वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) में देश का कोई भी नागरिक जो की 60 साल की आयु से अधिक का है वो अपना पैसा निवेश कर सकते है। इसके अलावा आपको बता दें की जो लोग सरकारी नौकरी में थे और वीआरएस के जरिये रिटायर हो चुके है तथा उनकी आयु 55 वर्ष है तो वे लोग भी डाकघर की इस स्कीम में अपने पैसे को निवेश कर सकते है।
जो लोग अपने आने वाले बुढ़ापे को पूर्ण रूप से सुरक्षित करना चाहते है उनके लिए डाकघर की ये स्कीम वरदान से कम नहीं है क्योंकि इस स्कीम में छप्परफाड़ ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है और अगर आपने इस स्कीम की अधिकतम सीमा के आधार पर अगर निवेश कर दिया तो फिर आपके वारे न्यारे होने वाले है क्योंकि उसमे आपको केवल ब्याज से ही लाखों रूपए की कमाई हो जाती है।
12 लाख की कमाई कैसे होगी
डाकघर की तरफ शुरू की गई वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) में निवेश करके अगर आप 12 लाख रूपए केवल ब्याज के ही लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में 5 साल की समय अवधी के लिए अपने 30 लाख रूपए को निवेश करना होता है। इस निवेश की राशि पर डाकघर की तरफ से आपको 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाने वाला है।
30 लाख के निवेश पर 8.2 फीसदी की दर के हिसाब से कैलकुलेशन करने के बाद में आपको 5 साल की अवधी के बाद में डाकघर की तरफ से 12,30,000 रुपये केवल ब्याज के रूप में दिए जाते है और आपके निवेश की राशि वापस मिलती है वो अलग से होती है। मच्योरिटी के समय में डाकघर की तरफ से आपको कुल रिटर्न 42,30,000 रुपये का दिया जाता है जिसमे ब्याज और मूल दोनों ही शामिल होते है।
Lone chahiye
Good scheme