Post Office Recurring Scheme में आज के समय में पैसा निवेश करने पर काफी तगड़ी ब्याज दर के साथ में लाभ दिया जा रहा है। मौजूदा समय में लोगों के बीच में ये स्कीम काफी पॉपुलर हो चुकी है। अगर आप अपने आने वाले 5 साल में काफी मोटा पैसा कमाई करना चाहते है तो आपको इस स्कीम में निवेश जरूर करना चाहिए।
डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करना आसान भी है और समय पर रिटर्न भी पूरा मिलता है। इस स्कीम में अगर आपने हर महीने के हिसाब से 7500 रूपए निवेश करना शुरू कर दिया तो आपको एक दिन काफी अच्छी खासी कमाई होने वाली है। चलिए आपको बताते है की कैसे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है और कैसे आप इस स्कीम से आने वाले समय में लाखों रूपए का रिटर्न का लाभ ले सकते है।
Post Office RD Scheme 2024
डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको अपने पास वाले डाकघर में जाना चाहिए और वहां जाकर के निवेश शुरू करना चाहिए। डाकघर में जाकर आपको इस स्कीम में निवेश करना का फार्म भरना होगा और फार्म भरकर उसके साथ में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और दो फोटो भी देनी होती है। इसके बाद में आपका अकाउंट इस स्कीम में ओपन कर दिया जाता है।
कौन कौन कर सकता है इस स्कीम में निवेश
जहां तक बात है इस स्कीम में निवेश करने की तो इसमें भारत का कोई भी नागरिक अपना निवेश कर सकता है और निवेश के लिए आयु सीमा 18 वर्ष की निर्धारित की गई है। इसके अलावा 10 वर्ष के बच्चे का खाता भी इस स्कीम में खुलवाया जा सकता है लेकिन उस खाते को मैनेज बच्चे के अभिभावकों के द्वारा किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में 6.7 % के हिसाब से फ़िलहाल ब्याज दर लागु है। और इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। आपको जानकारी के लिए बता दे की RD स्कीम में सिंगल एवं जॉइंट दोनों ही प्रकार के अकॉउंट की सुविधा होती है। RD स्कीम मेचोरिटी अवधि पांच साल की होती है। जबकि इसमें प्री मेचोर क्लोज़र 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद किया जा सकता है।
निवेश की सीमा
डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करने जा रहे है तो आपको बता दें की इसमें निवेश करने की न्यूनतम सीमा 100 रूपए है और अधिकतम इसमें 10 रूपए के गुणांक में कितना भी पैसा निवेश कर सकते है। निवेश करने के बाद में आपको इस स्कीम में काफी मोटा पैसा ब्याज के रूप में मिल जाता है।
हर महीने 7500 के निवेश पर कितना मिलता है
डाकघर में अगर आपने आरडी स्कीम खाता खुलवा लिया है और इसमें हर महीने 7500 का निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की 5 साल की अवधी में आपको इस स्कीम में ₹4,50,000 का निवेश करना होता है और इस निवेश पर आपको कुल ₹85,242 ब्याज मिलता है। टोटल मच्योरिटी अमाउंट की अगर बात करें तो आपको इसमें ₹5,35,242 का टोटल रिटर्न का लाभ मिलता है।
Note : यहाँ केवल इनफार्मेशन दी गई है। निवेश की सलाह नहीं दी गई है। निवेश सम्बंधित किसी भी कार्य को करने से पहले समबन्धित एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले। निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।