Post Office RD Scheme – डाकघर में मौजूदा समय में बहुत सारी स्कीम को चलाया जा रहा है जिनमे ग्राहकों को निवेश करने पर रिटर्न के समय में मोटा पैसा डाकघर की तरफ से मिल जाता है। डाकघर में मंथली इनकम स्कीम जैसी हर महीने कमाई होने वाली स्कीम को भी चलाया जा रहा है और साथ में डाकघर में एफडी स्कीम को भी चलाया जा रहा है जिसमे ग्राहकों को मोटा ब्याज मिलता है। लेकिन इन सबके अलावा भी डाकघर में एक ऐसी स्कीम को चलाया जा रहा है जिसमे आप निवेश करके काफी मोटा पैसा ब्याज के रूप में अर्जित कर सकते है।
डाकघर की जिस स्कीम के बारे में आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है उस स्कीम में ग्राहकों को अपने पैसे को 5 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है। ये निवेश मंथली प्रीमियम के हिसाब से भुगतान करना होता है और डाकघर की तरफ से इस पैसे पर एक फिक्स्ड ब्याज दर का लाभ ग्राहकों को दिया जाता है। चलिए जानते है इस स्कीम के बारे में और आपको बताएँगे की अगर इस स्कीम में आप हर महीने के हिसाब से अपने 10 हजार रूपए को निवेश करते है तो आपको मच्योरिटी पर कितना पैसा डाकघर की तरफ से मिलने वाला है।
Post Office RD Scheme Detail
आज के समय में नौकरी करने वाला हो या फिर किसी दूकान को चलाने वाला हो सभी लोग अपनी रोजाना की कमाई में से कुछ ना कुछ बचत अपने आपने वाले समय के लिए और अपने बच्चों के भविष्य के लिए जरूर करते है। इसके साथ ही सभी लोग अपनी इस बचत को हमेशा से ऐसी जगह पर निवेश करना चाहते है जहाँ से इस पैसे पर मोटा ब्याज लिया जा सके।
अगर आप भी रोजाना अपनी बचत करते है और अपने पैसे को डाकघर की किसी बढ़िया स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छी स्कीम आरडी स्कीम हो सकती है। इस आरडी स्कीम में ग्राहकों को एक फिक्स्ड ब्याज दर के लाभ के साथ में मच्योरिटी पर काफी मोटा पैसा ब्याज के रूप में दिया जा रहा है।
Post Office RD Scheme Investment Detail
डाकघर की आरडी स्कीम में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसमें निवेश आप केवल 100 रूपए से शुरू कर सख्त है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। आप चाहे utne पैसे इसमें हर महीने निवेश कर सकते है। डाकघर की आरडी स्कीम में आपको 60 महीने के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है और इस पर डाकघर की तरफ से आपको बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।
डाकघर की आरडी स्कीम में पहले बहुत कम ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को दिया जाता था लेकिन अब डाकघर की तरफ से इसकी ब्याज दरों में काफी बढ़ौतरी कर दी गई है और इस बढ़ौतरी के बाद में बहुत से लोगों ने इस स्कीम में अपना निवेश शुरू कर दिया है ताकि वे समय रहते अधिक से अधिक लाभ कमाई कर सके।
लोन की सुविधा और जरुरी नियम
डाकघर की तरफ से चलाई जा रही अपनी आरडी स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को लोन की भी सुविधा का लाभ दिया जाता है। लोन का लाभ लेने के लिए आपको कम से कम 12 महीने का निवेश करना होता है। लगातार 12 महीने का निवेश होने के बाद में डाकघर की तरफ से आपको उसका 50 फीसदी तक लोन लेने की परमिसन दी जाती है।
डाकघर की इस स्कीम के तहत लिए गए लोन को आप वापस आसानी के साथ में चुकता है सकते है। इसके साथ ही आपको बता दें की डाकघर की इस स्कीम में भारत का कोई भी स्थाई नागरिक अपना खाता खुलवाकर अपने निवेश को चालू कर सकता है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में अगर आप समय से पहले अपने पैसे को निकालना चाहते है तो आपको डाकघर की तरफ से कुछ पेनल्टी लगाई जाती है और फिर पेनल्टी काट कर बाकि का पैसा आपको लौटा दिया जा है।
इसके अलावा आप अपने 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे का भी निवेश इस स्कीम में शुरू कर सकते है। बच्चे के खाते को अभिभावकों के द्वारा चलाया जाता है। आपको बता दें की खाता खुलवाने के समय आपको डाकघर में कुछ जरुरी दस्तावेज भी देने होते है जिनमे आपका आधार कार्ड, बैंक खाते की डिटेल, आपका आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, नवीनतम पासपोर्ट साइज़ का फोटो और आपका निवास प्रमाण पत्र जरुरी है।
10 हजार महीना जमा पर कितना मिलेगा
डाकघर की आरडी स्कीम में अगर अपने हर महीने के हिसाब से अपने 10 हजार रूपए को निवेश करना शुरू किया है तो आपको बता दें की डाकघर की तरफ से इस पैसे आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा 5 साल तक लगातार 10 हजार रूपए निवेश करने पर आपका 5 साल में कुल निवेश 6 लाख रूपए का होता है।
अब डाकघर की तरफ से आपको इन 6 लाख रूपए पर 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इस ब्याज दर के अनुसार गणना करने पर डाकघर की तरफ से आपको मच्योरिटी के समय में 1 लाख 13 हजार 659 रूपए ब्याज के रूप में दिए जायेंगे। इसके साथ में आपको बता दें की मच्योरिटी के समय डाकघर की तरफ से आपको 7 लाख 13 हजार 659 रूपए दिए जाते है जिसमे आपका ब्याज 1 लाख 13 हजार 659 रूपए का होता है और बाकि का पैसा आके द्वारा निवेश की गई राशि होती है।
2000Rupee monthly jama karne par 5 years main kitna amount melega.
Jlo
Raja
Rastrpti
Babu
Lawyer
Mainjr
2587