Post Office Scheme: डाकघर की कौन सी स्कीम में कितना रिटर्न मिल रहा है, देखें एक एक करके सभी सचमे की जानकारी

Written by Anita Yadav

Published on:

[short-code1]

Post Office Schemes – डाकघर में एक दो नहीं बल्कि बहुत सारी योजनाओं को अपने ग्राहकों के लिए चलाया जा रहा है जिनमे निवेश करने के बाद में ग्राहकों को अच्छे खासे ब्याज दर का लाभ मिलने लग रहा है। डाकघर की कई स्कीम तो ऐसी हैं जिनमे आज लाखों लोगों ने अपने पैसे को निवेश किया हुआ है और लाखों में ही आगे चलकर रिटर्न का लाभ लेने वाले है।

डाकघर की बहुत सी स्कीम है जिनमे आप अपना निवेश कर सकते है। चलिए जानते है की डाकघर की कौन कौन सी स्कीम है और इनमे आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है। हम यहां पर एक उदहारण के तौर पर आपको सभी स्कीम की कैलकुलेशन दिखने वाले है ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सके की कौन सी स्कीम में निवेश करने पर आपको कितना लाभ मिलने वाला है।

डाकघर में कौन कौन सी योजना चलाई जा रही है?

डाकघर में बहुत सारी योजनाओं को शुरू किया गया है जो की पब्लिक के निवेश के लिए चालू है और आप सभी उनमे निवेश करके लाभ ले सकते है। यहां निचे देखिये हमने एक लिस्ट दी है उन सभी स्कीम्स की जो डाकघर में आपके निवेश के लिए मौजूदा समय में चल रही है। हमने यहां पर सबसे अधिक प्रसिद्ध योजनाओं को ही शामिल किया है लेकिन इनके अलावा भी कुछ स्कीम और भी हैं जो डाकघर संचालित करता है।

[short-code3]
  • पोस्ट ऑफिस बचत खाता
  • पोस्ट ऑफिस रिकारिंग डिपॉज़िट
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट
  • किसान विकास पत्र
  • पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड
  • सुकन्या समृधि योजना
  • राष्ट्रिय बचत सर्टिफिकेट
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

डाकघर की तरफ से चलाई जा रही सबसे बेहतरीन स्कीम ये हैं जो हमने ऊपर दी हैं। इन सभी स्कीम में डाकघर की तरफ से काफी बेहतरीन ब्याज दरों के साथ में अपने ग्राहकों को निवेश करने के उपरांत ब्याज दरों का अलभ दे रहा है। इसलिए अब चलिए आपको डाकघर की इन सभी स्कीम के बारे में थोड़ी थोड़ी जानकारी दे देते है ताकि आपको निवेश से पहले इनके बारे में कुछ जानकारी हासिल हो सके। लेकिन हम आपको यहां पर ये भी कहेंगे की अगर आप निवेश कर रहे है तो निवेश से पहले एक बाद डाकघर में जाकर उस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल जरूर करें जिसमे आप निवेश करना चाहते है।

Post Office All Scheme Detail
Post Office All Scheme Detail

डाकघर की सभी स्कीम में मौजूदा समय में जो ब्याज दर दी जा रही है उनमे आगे चलकर बदलाव भी संभव है। मौजूदा समय में जिन ब्याज दरों का लाभ आपको दिया जा रहा है वे सभी ब्याज दरें 31 मार्च 2024 तक के लिए लागु हैं और आगे चलकर इनमे संसोधन होगा। संसोधन के बाद में फिर से नई ब्याज दरों का लाभ आप सभी को निवेश करने पर मिलने लगेगा। आगे जो भी बदलाव ब्याज दरों में किया जायेगा उनके बारे में भी हम आपको ऐसी वेबसाइट में आर्टिकल के जरिये उपलब्ध जरूर करवाएंगे। यहां कुछ स्कीम के बारे में डिटेल में देखिये की कैसे आपको इसमें लाभ मिलने वाला है।

[short-code5]

डाकघर बचत खाता (Post Office Saving Scheme)

डाकघर बचत खाता (Post Office Saving Scheme) में अगर आप निवेश करते है तो आपको इस पर 4 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में निवेश के बाद में आपको जो ब्याज मिलता है उस पर आयकर में छूट का लाभ भी आपको दिया जाता है। इस स्कीम में निवेश की अवधी नहीं है और आप जब तक चाहे अपने पैसे को इस खाते में जमा कर सकते यही और आपको लगातार ब्याज दरों के अनुसार डाकघर से लाभ मिलता रहेगा। एक तरफ से बैंक के सेविंग खाते की तरफ से ही डाकघर की ये योजना है जिसमे आप अपने पैसे को जमा करते है और डाकघर आपको ब्याज का लाभ देता है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme)

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में भी आपको निवेश करना होता है लेकिन ये निवेश आपको एकमुश्त करना होगा और एक निश्चित अवधी के लिए करना होगा। इस स्कीम में आपको 5 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है और आपको डाकघर की तरफ से इसमें निवेश करने पर 7.4 फीसदी की ब्याज दर के साथ में लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में निवेश की राशि पर आपको जोभी ब्याज मिलता है उसको डाकघर हर महीने आपको दे देता है इसीलिए इसको मंथली इनकम स्कीम के नाम से जाना जाता है।

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉज़िट (Post Office RD Scheme)

डाकघर की RD Scheme में भी आपको हर महीने के हिसाब से एक निश्चित अवधी तक के लिए निवेश करना होता है। उदहारण के लिए यदि इस स्कीम में आप अगर हर महीने 2 हजार रूपए का निवेश करते है तो आपको हर महीने 2 हजार के हिसाब से अगले 5 साल तक निवेश करना है। इस स्कीम में आपको निवेश की राशि पर 6.7 सालाना के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ डाकघर की तरफ से दिया जाता है। इस स्कीम में आपको मच्योरिटी पर जो भी ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है उस पर आपको टैक्स भी देना होता है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश आप 100 रूपए से शुर कर सकते है और अधिकतम की सीमा नहीं है इसलिए जितना चाहे उतना पैसा आप इसमें निवेश कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (Post Office Time Deposit)

डाकघर की टाइम डिपॉजिट स्कीम में आपको अलग अलग समय अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है। यानि की अगर आप 10 हजार रूपए को डाकघर की टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर रहे है तो आपको अलग अलग समय अवधी के लिए निवेश का विकल्प दिया जाता है। डाकघर की तरफ से एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल की अवधी के लिए निवेश करने पर आपको समय अवधी के अनुसार ही अलग अलग ब्याज दरों का लाभ भी दिया जाता है। एक साल के लिए निवेश पर आपको 6.9 फीसदी, दो साल के निवेश पर आपको 7 फीसदी, 3 साल के निवेश पर आपको 7.1 फीसदी और 5 साल की समय अवधी के लिए निवेश करने पर आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ डाकघर की तरफ से इस स्कीम में निवेश करने पर दिया जा रहा है।

किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Scheme)

किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Scheme) में निवेश आपको एक निश्चित समय अवधी के लिए करना होता है और उसके बाद में आपको दोगुने पैसे वापस किये जाते है। इस स्कीम को पैसा डबल करने वाली स्कीम भी कहा जाता है। शुरुआत में सरकार की तरफ से इस स्कीम को देश के किसानों के लिए शुरू किया था और उस समय इस स्कीम में 124 महीनों के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता था लेकिन अब देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है और निवेश की अवधी को भी कम करके अब 115 महीने कर दिया गया है। इस स्कीम में निवेश करने पर डाकघर की तरफ से आपको 8.2 फीसद की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

[Related-Posts]
About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment