Pension Plan : जीवन में पैसा काफी महत्वपूर्ण होता है। खासकर उस समय जब आपका शरीर आपका साथ नहीं दे रहा हो। आप उम्र के आखिरी पड़ाव पर हो उस समय अगर आपके पास पैसा है या फिर कोई नियमित आय है तो आपका जीवन अच्छा होता है। इसके लिए पेंशन की सुविधा काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। पेंशन से बुढ़ापे में जरूरते पूर्ण हो जाती है। स्वाभिमान भी जिन्दा रहता है। और किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ता है।
केंद्र सरकार भी देश में बुजुर्गो की सुविधा के लिए पेंशन की सुविधा दे रही है। कई अलग अलग स्कीम चलाई गई है। जिसमे निवेश के जरिये अच्छी पेंशन का जुगाड़ कर सकते है। जिन लोगो के पास सरकारी नौकरी या अन्य ऐसा सोर्स नहीं है । जिसमे पेंशन की सुविधा हो तो उनके लिए सरकार अटल पेंशन स्कीम की सुविधा शुरू की हुई है । जिसमे 210 रु में सालाना 60 हजार रु तक पेंशन की सुविधा ली जा सकती है। और ये पेंशन की सुविधा आपको जीवनपर्यन्त मिलती है।
210 रु में मिलेगी 60 हजार की पेंशन
जब आप रिटायर हो जाते है तो आपका प्रमुख आय स्रोत पेंशन होता है। अगर आप नौकरी नहीं करते है तो राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली पेंशन जो की 1000 से 1500 रु तक होती है उस पर ही आपको गुजारा करना होता है। जो की काफी नहीं है। लेकिन आप बेहतर विकल्प ले सकते है। केंद्र सरकार ने अटल पेंशन स्कीम चलाई हुई है। इसमें आपको 18 वर्ष की आयु से ही थोड़ा थोड़ा निवेश शुरू कर देना है।
हर महीने 210 रु का निवेश आप कर सकते है। जब आपकी उम्र 60 साल हो जाएगी तो आपको हर महीने 5000 रु की पेंशन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाती है।इस स्कीम में महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।
अलग अलग पेंशन के विकल्प मौजूद
इस योजना के तहत अलग अलग पेंशन के विकल्प आपको मिलते है। जितना निवेश उतनी पेंशन की सुविधा होती है। इसमें 1000 रु से 5000 रु अधिकतम पेंशन की सुविधा मिलती है । निवेश भी पेंशन के अमाउंट पर निर्भर करता है। कम उम्र में जुड़ने पर ज्यादा फायदा मिलता है।