कार खरीदने के लिए चाहिए सस्ता लोन, तो जाने इन बैंको में क्या है ब्याज दर

Written by Anita Yadav

Published on:

जैसे जैसे दुनिया उन्नति की और बढ़ रही है। वैसे ही लोगो में अच्छी सुविधायुक्त जीवन जीवन की इच्छा भी बढ़ रही है। हर व्यक्ति आलीशान कार, बंगले आदि के चाह रखते है। लेकिन उनकी आर्थिक परिस्थिति इसकी इजाजत नहीं देती है ऐसे में बैंक उनकी इच्छा पूरी करने में मदद करते है। बैंक की तरफ से Car loan एवं Home loan की सुविधा कम ब्याज दरों पर दी जाती है। हालाँकि अलग अलग बैंको में ब्याज दरें अलग अलग होती है।

अभी के समय में लोन लेना काफी आसान हो चूका है। काफी कम दस्तावेजों के आधार पर लोन मिलता है। देश में लगभग सभी बैंक Loan की सुविधा उपलब्ध करवाते है। अगर आपका मन भी कार लेने का है और आपको नहीं पता किस बैंक में कितनी ब्याज दर car loan पर चल रही है। तो चलिए जानते है देश के जाने माने बैंको में फ़िलहाल किया ब्याज दर कार लोन पर चल रही है।

SBI Bank Car loan

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसमें कार लोन के साथ साथ होम लोन एवं अन्य प्रकार के कई लोन की सुविधा मिलती है। SBI में यदि आप कार लोन लेने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की SBI में Car loan की ब्याज दर 9.15 प्रतिशत सालाना से शुरू होती है। वही पर यदि आप इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे है तो इसके लिए ब्याज दर 9.05 प्रतिशत सालाना से शुरू हो रही है।

IDBI bank car loan

IDBI बैंक निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंको में से एक है। इसमें भी कार , होम , पर्सनल लोन आदि की सुविधा मिलती है। फ़िलहाल अगर इस बैंक में कार लोन की सुविधा लेना चाहते है तो आपको बता दे की नई कार के लिए लोन की ब्याज दर 8.80-9.40 प्रतिशत सालाना के लगभग चल रही है। वही पर यदि आप बैंक ऑफ़ बरोदा में कार लोन की सुविधा लेना चाहते है तो BOB बैंक में नई कार के लिए लोन पर ब्याज की दरें 9 प्रतिशत सालाना से शुरू होकर 12.65 प्रतिशत सालाना तक है।

यूनियन बैंक, केनरा बैंक एवं बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में लोन

यदि आप ऊपर दिए तीनो बैंक में से किसी एक में कार लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की केनरा बैंक में कार लोन ब्याज दर 8.75 फीसदी, यूनियन बैंक में 8.80 फीसदी एवं बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में यदि कार लोन लेने का प्लान है तो ब्याज दर 8.70 फीसदी प्रतिवर्ष से शुरू हो रही है। ये ब्याज दर नई कार लोन की सुविधा पर लागु है।

Note : यहाँ केवल जानकारी दी गई है। लोन की सुविधा नहीं दी जाती है। लोन के लिए बैंको में सम्पर्क करे

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें