LIC Saral Pension Policy – एलआईसी देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बिमा कंपनी है जिसमे आप अपना निवेश करके हर महीने पेंशन का लाभ भी प्राप्त कर सकते है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की तरफ से देश के नागरिकों के लिए बहुत सी स्कीम चलाई जा रही है जिनमे देश के करोड़ों लोगो का निवेश मौजूदा समय में किया हुआ है। आज के समय में बिमा पॉलिसी की जरुरत सभी लोगों को होती है और भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की बिमा पॉलिसी अस समय सबसे बेहतरीन मानी जाती है।
एलआईसी पर लोगों का भरोसा आज से नहीं बल्कि कई सालों के बना हुआ है क्योंकि एलआईसी की बिमा पॉलिसी में मच्योरिटी पर मिलने वाले लाभ की 100 फीसदी गारंटी होती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की एक बिमा पॉलिसी ऐसी भी है जिसमे निवेश करके आप हर महीने 12 हजार से ज्यादा की पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते है। चलिए जानते है उस बिमा पॉलिसी के बारे में विस्तार से।
LIC Saral Pension Policy
LIC Saral Pension Policy भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की तरफ से चलाई गई बहुत ही विशेष बिमा पॉलिसी है क्योंकि इसमें ग्राहकों को रिटायरमेंट के बाद में तगड़ी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इस पॉलिसी में आपको एकमुश्त प्रेमोम का भुगतान करना होता है और इसमें आपको हर तीन महीने, छह महीने या फिर वार्षिक आधार पर पेंशन का लाभ प्राप्त करने की छूट मिलती है।
एलआईसी की इस पॉलिसी में न्यूनतम 1 हजार रूपए की पेंशन का लाभ मिलता है और अधिकतम की सीमा निर्धारित नहीं की गई है यानि की ये आपके निवेश पर डिपेंड करती है की अधिकतम आप कितनी पेंशन का लाभ प्राप्त करते है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की पॉलिसी पर आप सभी आँख बंद करके भरोसा का सकते है क्योंकि ये एलआईसी का देश के लोगों से मिला हुआ प्यार है जिसके जरिये एलआईसी आज एक मुकाम पर पहुंची है।
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी (LIC Saral Pension Policy)
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी (LIC Saral Pension Policy) में पेंशन प्राप्त करने की न्यूनतम आयु सीमा 40 साल की है और अधिकतम 60 साल की है। इस स्कीम के दौरान अगर लाभार्थी की किसी भी कारण से अगर मृत्यु हो जाती है और उसके जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता रहता है।
इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको करों में छोट का लाभ भी सरकार की तरफ से दिया जाता है और साथ में आपको अपने प्रीमियम का भुगतान भी मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर करने का ऑप्शन इसमें मिल जाता है।
12388 रूपए पेंशन कैसे मिलेगी
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी (LIC Saral Pension Policy) के जरिये अगर आप हर महीने 12388 रूपए पेंशन का लाभ लेना चाहते है तो आपको बता दें की इस स्कीम में आपको एकमुश्त भुगतान करना होता है। इस स्कीम में आपको प्रीमियम का भुगतान करने के समय से ही पेंशन का लाभ मिलता शुरू हो जाता है।
अगर आपकी आयु 40 साल की है और और आप 60 साल की आयु में पेंशन का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको 10 लाख की एन्युटी लेनी होती है और LIC Calculator के अनुसार आपको हर महीने 12388 रूपए पेंशन का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आप https://licindia.in/lic-s-saral-pension-plan-no.-862-uin-512n342v03- पर विजिट करके इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
सूचना: निवेश से पहले किसी भी स्कीम के बारे में उस संस्था से पूर्ण जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य होता ह। बचत योजनाओं और स्कीम में मिलने वाले रिटर्न में समय के साथ साथ में बदलाव होते रहते है इसलिए निवेश से पहले आपको एलआईसी के किसी भी जानकार से या फिर एलआईसी के ऑफिस में जाकर पूर्ण जानकारी लेनी जरुरी है।
Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। इसमें समय के साथ बदलाव संभव है। अधिक जानकारी के लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे