LIC Best Scheme – मौजूदा समय की बात करें या फिर कुछ समय पहले की तो LIC यानि भारतीय जीवन बिमा ने हमेशा ही लोगों के दिलों को जितने का काम किया है। LIC ने देश के नागरिक को एक से बढाकर एक प्लान दिए हैं जिनमे निवेश के बाद में लोगों को अपनी आने वाली जिंदगी और उनके बाद में उनके परिवार को हमेशा ही आर्थिक सहयोग मिला है।
LIC देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी है और इसी के साथ में ये सरकारी बिमा कंपनी होने के चलते इसमें ग्राहकों को काफी अच्छे लाभ भी प्रदान किये जाते है। अगर आप LIC की कोई इसी स्कीम की तलाश में है जिसमे आगे चलकर आपको मोटा पैसा मिले तो फिर LIC की ये स्कीम जिसके बारे में आपको हम बताने वाले है ये बहुत काम आएगी। चलिए जानते है LIC की इस स्कीम के बारे में डिटेल में –
एलआईसी जीवन प्रगति प्लान
एलआईसी की तरफ से लोगों के लिए इस बेहतरीन प्लान को चलाया जा रहा है जिसमे अगर ग्राहक हर महीने प्रीमियम का भगतन करता है तो एक निश्चित समय के बाद में उसको एलआईसी की तरफ से 28 लाख का मच्योरिटी लाभ दिया जाता है। ये स्कीम एलआईसी की तरफ से चलाई जा रही एक गैर-लिंक्ड पॉलिसी है जिसमे पॉलिसी धारक को जीवन की सुरक्षा और आर्थिक बचत दोनों का लाभ दिया जाता है।
कितने साल के लिए प्रीमियम भरना है
एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में आपको 20 साल के लिए हर महीने के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करना होता है। हलाकि आप इसको तिमाही, छमाही या फिर सालाना के आधार पर भी कर सकते है। इस स्कीम में आपको लम्बे समय के लिए निवेश करना होता है और निश्चित समय अवधी के बाद में आपको काफी अच्छा लाभ भी कंपनी की तरफ से दिया जाता है।
एलआईसी की इस स्कीम में आपको अगर 28 लाख रूपए का लाभ मच्योरिटी के समय में लेना है तो आपको रोजाना के हिसाब से 200 रूपए का प्रीमियम या फिर हर महीने के हिसाब से 6 हजार रूपए का प्रीमियम भरना होता है। इस स्कीम में आप 10 या फिर 12 साल की आयु से भी अपने निवेश को शुरू कर सकते है।
इस स्कीम में ग्राहकों को कंपनी की तरफ से बीमा राशि के अलावा और भी बहुत से लाभ मिलते है। आपको बता दें की इस स्कीम में आपको अंतिम अतिरिक्त बोनस और सिंपल रिविजनरी बोनस का भुगतान भी कंपनी करती है जो की आपके लिए ही फायदेमंद होता है।
अचानक मृत्यु के मामले में लाभ
पॉलिसी धारक की पॉलिसी में निवेश शुरू करने के बाद में अगर 5 साल के अंदर ही किसी भी कारण से मौत हो जाती है तो उसके द्वारा निर्धारित किये गए नॉमिनी को कंपनी की तरफ से 100 फीसदी पैसे का भुगतान किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि अगर बीमित ब्यक्ति की निवेश के 6 साल से लेकर के 10 साल में मौत हो जाती है तो कंपनी की तरफ से नॉमिनी को 125 फीसदी रिटर्न का लाभ दिया जाता है।
इसके आलावा बीमित व्यक्ति के निवेश करने के बाद में 16 साल से लेकर के 20 साल की अवधी के दौरान अगर किसी भी कारण से मौत हो जाती है तो फिर बीमित व्यक्ति के द्वारा निर्धारित किये गए नॉमिनी को 200 फीसदी तक का लाभ दिया जाता है।
पॉलिसी कैसे ले सकते है
अगर आप एलआईसी जीवन प्रगति प्लान को लेना चाहते है तो इसके लिए आपको LIC के ऑफिस में जाना होगा या फिर अपने एरिया के किसी भी LIC Agent से सम्पर्क करके इस प्लान को हासिल करना होता। आपको बता दें की प्लान लेने के समय में आपको कुछ जरुरी दस्तावेज भी देने होते है और इन दस्तावेजों में आका आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ साथ में आपके फोटो और आधार कार्ड के साथ में जुड़ा मोबाइल नंबर भी शामिल होता है।