IMD Weather : आगामी 24 घंटो के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी, जाने मौसम पूर्वानुमान

Written by Anita Yadav

Published on:

IMD Weather : मौसम प्रणाली में बदलाव एवं बंगाल खाड़ी क्षेत्र में बन रहे कम दवाब क्षेत्र के चलते देश के अलग अलग हिस्सों में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। आगामी 24 घंटो के दौरान बंगाल के पश्चिमी गंगीय हिस्सों, झारखण्ड, छतीशगढ के उत्तरी भागों में भारी बारिश की गतिविधिया कुछ स्थानों पर दर्ज की जा सकती है। इसके साथ साथ गोवा, कर्नाटक के तटीय हिस्सों, केरल, भारत के पूर्वोत्तर, उप हिमालय क्षेत्र, गुजरात, उत्तराखंड, राजस्थान सहित अन्य कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधिया तेज होने की संभावना है।

राजस्थान में तेज होंगी बारिश की गतिविधिया

राजस्थान राज्य में बारिश की गतिविधियों में लगातार तेजी देखने को मिल सकती है। पश्चिमी बंगाल एवं झारखण्ड राज्य में बन रहे एक गहरे अवदाब क्षेत्र के पश्चिमी दिशा की और बढ़ने एवं डेप्रेशन में बदलने के कारण आगामी 48 घंटो के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में अलग अलग स्थानों पर 18 से 19 सितम्बर के दौरान हल्की मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है ।

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में आगामी 24 घंटो के दौरान अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। IMD के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चम्पावत, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार में अलग अलग स्थानों पर 17 से 18 सितम्बर के दौरान बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने यहाँ पर येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश में 17 से 19 सितम्बर के दौरान अलग अलग स्थान पर गरज चमक के साथ भारी मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर, भिंड मुरैना, श्योपुर कला सहित अन्य कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहाँ पर 17 से 19 सितम्बर के दौरान भारी मध्यम बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। जबकि अन्य कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें