ICICI FD: FD करने वालों की हुई मौज, बैंक ने छप्परफाड़ ब्याज दरें बढ़ाई, अब मिलेगा मोटा पैसा

Written by Anita Yadav

Published on:

ICICI FD Interest Rates Increased – FD में निवेश करने वाले लोगों के लिए बहुत शानदार खबर आ रही है और आपको बता दें की देश के एक बड़े प्राइवेट बैंक ने अपनी FD की ब्याज दरों में भारी इजाफा किया है। FD Interest Rate में भरी बढ़ौतरी के बाद में FD में निवेश करने वाले लोगों को छप्परफाड़ पैसा रिटर्न के समय में मिलने वाला है।

बैंक की तरफ से FD के ब्याज दरों में बढ़ौतरी का ये मौका आप सभी को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। देश के बड़े प्राइवेट बैंक ICICI Bank की तरफ से अपनी FD Scheme की ब्याज दरों में बढ़ौतरी कर दी है। बढ़ी हुई ब्याज की दरें पिछले 8 फरवरी से लागु हो गई है। चलिए जानते है की Bank की तरफ से आखिर कितनी बढ़ौतरी की गई है।

FD Scheme में निवेश पर अब कितना रिटर्न मिलने वाला है

ICICI Bank की FD Scheme में निवेश करने पर ग्राहकों को अब ज्यादा रिटर्न मिलेगा। ग्राहक अगर ICICI Bank में एक साल के लिए थोक जमा करते है तो उनको अब बैंक की तरफ से 7.40 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। आपको बता दें की इससे पहले बैंक की तरफ से अपनी FD Scheme में निवेश करने पर इससे कम बया दरें दी जा रही थी।

इसके अलावा बैंक की तरफ से 15 महीने तक की अपने यहाँ अगर कोई ग्राहक FD Scheme में पैसा जमा करवाता है तो बैंक की तरफ से उसको अब 7.30 फीसदी के हिसाब से ब्याज की दरें दी जा रही है। चलिए जानते है की आखिर कितने दिन की FD पर बैंक की तरफ से अब कितना ब्याज दिया जा रहा है।

ICICI Normal FD Scheme Interest Rate

7 दिन से 14 दिन की FD Scheme पर बैंक अब 4.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 15 दिन से लेकर 29 दिन की FD Scheme में पैसा निवेश करने पर अब बैंक 4.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इसके अलावा 30 दिन से 45 दिन वाली एफडी स्कीम में अब 5.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।

FD Maturity PeriodGeneral Citizen FD Scheme
7 दिन से लेकर 14 दिन4.75 फीसदी
15 दिन से लेकर 29 दिन4.75 फीसदी
30 दिन से लेकर 45 दिन5.5 फीसदी
46 दिन से लेकर 60 दिन5.75 फीसदी
61 दिन से लेकर दिन6 फीसदी
91 दिन से लेकर 120 दिन6.5 फीसदी
121 दिन से लेकर 150 दिन6.5 फीसदी
151 दिन से लेकर 184 दिन6.5 फीसदी
185 दिन से लेकर 210 दिन6.75 फीसदी
211 दिन से लेकर 270 दिन6.75 फीसदी
271 दिन से लेकर 289 days6.85 फीसदी
290 दिन से < 1 साल6.85 फीसदी
1 साल से लेकर 389 दिन7.4 फीसदी
390 दिन से लेकर < 15 महीने7.3 फीसदी
15 महीने से लेकर < 18 महीने7.05 फीसदी
18 महीने से लेकर 2 साल7.05 फीसदी
2 साल एक दिन से लेकर 3 साल7 फीसदी
3 साल एक दिन से लेकर 5 साल7 फीसदी
5 साल एक दिन से लेकर10 साल7 फीसदी

 

ICICI Bank की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए FD Scheme में ब्याज दरों को बढाकर एक शानदार काम कर दिया है और अब ग्राहक इसमें ज्यादा निवेश करेंगे ताकि उनको ज्यादा ब्याज दरों का लाभ मिल सके।

Update: ICICI Bank की तरफ से अब अपने ग्राहकों को काफी तगड़ी ब्याज दरों का लाभ अपनी एफडी स्कीम में निवेश करने पर दिया जा रहा है। मौजूदा समय में एफडी स्कीम में निवेश करने वालों के लिए ये एक सुनहरा मौका है और अगर आप एफडी स्कीम में निवेश करना का प्लान कर रहे है तो आपको ये मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

ICICI Bank देश के बहुत बड़ा बैंक है और ये प्राइवेट बैंक है लेकिन देश के लाखों लोगों का इस पर भरोसा है। ICICI की तरफ से अपने ग्राहकों को हमेशा से बेहतरीन रिटर्न का लाभ दिया है और समय पर पूरा पैसा दिया जा रहा है। इसलिए इसमें निवेश करने के बाद में आपके पैसे पूर्ण रूप से सुरक्षित भी है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment