CIBIL SCORE : जब भी कोई व्यक्ति बैंक में Home loan , Personal loan या फिर Car loan लेने जाता है। तो उसका सिबिल स्कोर बैंक की तरफ से जरूर देखा जाता है। और यदि सिबिल स्कोर ख़राब हो चूका है। यानि की उस व्यक्ति ने पहले लोन लेकर गडबडी की है। लोन समय पर नहीं भरा है तो बैंक भी Loan Application को रद्द कर देता है। और जब एक दो बैंक लोन एप्लीकेशन रद्द कर देते है तो आपके लिए Loan लेना बहुत मुश्किल हो जाता है।
क्योकि एक दो बैंक लोन रद्द करते है तो उसकी हिस्ट्री भी अन्य बैंको के पास CIBIL के जरिये जाती है और वो बैंक बिना आपकी कोई दलील सुने लोन को रद्द कर देते है। कोई रिस्क नहीं लेता है। ऐसे में आप कैसे सिबिल को सही कर सकते है। क्या वो तरीके है जिससे आपका सिबिल पहले की तरह विश्वशनीय हो सकता है। आइये जानते है।
इन लोन के लिए जरुरी नहीं है सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर पर्सनल लोन, कार लोन सहित अन्य कुछ ऐसे लोन में लागु होता है। जिसमे लोन लेने वाले व्यक्ति की तरफ से गारंटी के तौर पर कुछ नहीं होता है। लेकिन जिन लोन में गारंटी के तौर पर कुछ सामान होता है। उसमे सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं होती है। जैसे की गोल्ड लोन, Home लोन में यदि जमीं के कागजात गिरवी रख रहे हो, KCC लोन इस प्रकार के लोन में सिबिल जरुरी नहीं है। क्योकि बैंक के पास लोन लेने के एवज में पहले से ही व्यक्ति ने अपनी लोन से अधिक कीमत की वस्तु को गिरवी रखा है। यदि लोन व्यक्ति नहीं चुकाता है तो बैंक उस वस्तु की बिक्री कर लोन की रिकवरी कर सकते है।
CIBIL SCORE किन लोग का ख़राब होता है
आपको जानकारी के लिए बता दे की जो लोग समय पर लोन का भुगतान करते है। लोन लिया है और हर महीने EMI चुकता की है। उन लोगो के लिए कोई दिक्क्त नहीं होती है। ये दिक्क्त केवल उन लोगो को होती है। जिन्होंने लोन तो लिया है लेकिन देने के लिए वो लोग बैंक को चुना लगा देते है या फिर वो लोग जिनके पास EMI भरने के पैसे समय पर नहीं होते है और EMI टूट जाती है। या वो लोग जो लोन तो ले लेते है लेकिन भरते नहीं है। ऐसे लोगो का सिबिल ख़राब ही होगा। बैंको में ऐसे लोगो की इमेज ख़राब हो जाती है। यानि वो लोग डिफॉल्टेर हो जाते है। लेकिन बैंक मौका सबको देते है। सिबिल ख़राब हो चूका है तो उसको सही भी किया जा सकता है। लेकिन इसमें कुछ समय तो लगता ही है।
कैसे सही होगा सिबिल स्कोर
अगर कोई व्यक्ति जिसका सिबिल स्कोर खराब हो चूका है और वो चाहता है की उसका सिबिल पहले की तरह सही हो और बैंक भी लोन देने में आनाकानी ना करे तो इसके लिए उसको बकाया का चुकता करना होगा। जो भी लोन पेंडिंग है। उसको पहले क्लियर करना होगा। लेकिन इससे काम नहीं चलेगा। लोन क्लियर करने के साथ साथ उस संस्था से ऑनलाइन रिकॉर्ड में भी आपको लोन क्लियर करवाना होगा। कई बार आप लोन तो क्लियर कर देते है और इंतजार करते है की सिबिल सही हो जायेगा।
लेकिन ऐसा होता नहीं है। जब भी पुराना रिकॉर्ड क्लियर करके आप लोन लेने जायेंगे तो भी बैंक में आप पर लोन लिया हुआ है बताया जायेगा इसका कारण है आपके सिबिल स्कोर में लोन रिकॉर्ड का क्लियर न होना। बहुत सी संस्थाओ में लोन क्लियर होने के बाद भी ऑनलाइन रिकॉर्ड में लोन क्लियर नहीं किया जाता है। या इसमें काफी समय लगा दिया जाता है। जिसका नुकसान आपको होता है। और CIBIL Record ऑनलाइन होता है। बैंक भी ऑनलाइन जानकारी लेते है। तो लोन चुकता करने के साथ उस बैंक या अन्य संस्था से वो रिकॉर्ड भी क्लियर करवाना जरुरी है। तब आपका सिबिल धीरे धीरे ठीक होने लगता है।
कम समय में कैसे बढ़ेगा सिबिल स्कोर
अब सिबिल स्कोर में जो भी आपका पेंडिंग लोन दिखा रहा था। वो आप क्लियर अगर करवा चुके है और कोई भी पेंडिंग लोन ऑनलाइन नहीं दिखा रहा है। तो आपको कुछ काम और करने होंगे तब जाकर आपका सिबिल स्कोर बढ़ना शुरू होगा। बैंको का भरोसा फिर से आप पर बनेगा। सब क्लियर होने के बाद आपको छोटे छोटे लोन लेने होंगे। और इनको समय पर चुकता करना होगा। बिना किसी EMI ड्राप के।
इसके लिए क्रेडिट कार्ड से आप फ़ोन EMI पर ले सकते है। या फिर को व्हीकल ले सकते है। इससे होगा ये की समय पर लगातार आप EMI भरते रहे और बैंक में भी धीरे धीरे छवि साफ़ होने लगती है। सिबिल स्कोर भी लगातार लोन की EMI भरने के कारण सुधार होने लगता है। कम समय में आपका सिबिल स्कोर फिर से ऊपर आ जायेगा और बैंको में आप लोन की सुविधा आसानी से ले सकेंगे।
सिबिल स्कोर कितना जरूरी
अभी के समय में बिना सिबिल के लोन मिलना नामुमकिन सा है। हालाँकि गोल्ड लोन, पॉपर्टी लोन आदि में ये नियम लागु नहीं होता है। क्योकि इनमे आपको कुछ प्रॉपर्टी या गोल्ड बैंक के पास रख रहे है। लेकिन आप अगर car लोन , पर्सनल लोन, होम लोन जैसी सुविधा चाहते है तो आपका सिबिल का अच्छा होना बहुत ही जरुरी है। इसके बिना आपको लोन नहीं मिलेगा। यदि बाइक खरीदनी है। या गाडी खरीदनी है। EMI पर तो भी आपको बिना सिबिल के ये सुविधा नहीं मिलने वाली है । यदि आपका सिबिल ख़राब है तो आपको इन सुविधा के लिए काफी चक्कर काटने पड़ सकते है।
Note : सिबिल स्कोर लोन चुकता न करे के कारण ही नहीं अन्य कई कारणों से भी कम होता है। जैसे की बार बार हार्ड इन्क्यारी होना, कई बैंको में एक साथ लोन की एप्लीकेशन देने से भी हार्ड इन्कवायरी होती है। जिससे सिबिल पर असर होता है। इसलिए इन बातो का ध्यान रखे।