Honor 6 Pro Phone : अगर आप फोटोग्राफी करते है या फिर वीडियो शूटिंग का काम करते है तो आपको बता दे की हॉनर ने Magic 6 Pro लांच कर दिया है। जिसमे 512GB का स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ इस फ़ोन में 180MP का कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ अन्य कई ख़ास फीचर भी इस फ़ोन में जोड़े गए है। जो फ़ोन की परफॉरमेंस को अच्छा बनाते है। आइये जानते है क्या क्या खास फीचर इसमें शामिल किये गए है।
Magic 6 Pro में शामिल है 180MP का कैमरा
हाल ही में हॉनर ने जो Magic 6 Pro मॉडल लांच किया है। इस मॉडल में ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 180MP का पेरिस्कोप, 50MP का टेलीफोटो एवं 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में भी इस फ़ोन में 50MP का कैमरा दिया गया है । जिसमे हाई क्वालिटी की फोटो एवं वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फ़ोन में 2.5x optical zoom, 100x digital zoom मिलता है।
Stay powered up all day long with the Honor 5600mAh Ultra-Large 2nd Gen Silicon Battery.#HONORMagic6Pro #DiscovertheMagic pic.twitter.com/i4f0xgO5h3
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 1, 2024
Honor Magic 6 प्रो के ख़ास फीचर
कंपनी ने इस फ़ोन में प्राइमरी कैमरे में वेरिएबल अपर्चर की सुविधा दी है, जो कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करती है।: इस फ़ोन का कैमरा 10-बिट कलर रिकॉर्डिंग करता है, जिससे आप अधिक जीवंत और प्राकृतिक रंगों के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
हॉनर कंपनी ने इस फ़ोन में 6.8″ 1.5K OLED quad curved LTPO डिस्प्ले है जो 120Hz तक की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका रेजोलुशन काफी हाई है। जिससे आपको तस्वीरें और वीडियो बेहद साफ और स्पष्ट दिखाई देंगे। जिन लोगो को अच्छे कैमरा एवं अन्य सुविधा के साथ एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Honor Magic 6 प्रो एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
फ़ोन की बैटरी एवं अन्य फीचर
कंपनी ने इस फ़ोन में 5600mAh की बड़ी बैटरी दी है जो की जो पूरे दिन का बैकअप देती है। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है। इस फ़ोन में अन्य फ़ोन की तरह ही सभी खास फीचर मिलते है। जैसे की अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, GPS , ब्लूटूथ जैसी सुविधा दी गई है।
इस फ़ोन में 12GB की रेम दी गई है। साथ में 512GB का स्टोरेज मिलता है। ये फ़ोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। ये शक्तिशाली प्रोसेसर जो सभी तरह के टास्क को आसानी से संभालता है। ये फ़ोन एंड्राइड वर्जन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Honor Magic 6 Pro की कीमत 89,999 रुपये है. इस कीमत में 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसकी सेल 15 अगस्त 2024 से शुरू होगी.